असम और पूर्वोत्तर राज्यों के विकास में पूरी मदद करेगा केन्द्र : मोदी

Edited By ,Updated: 25 May, 2016 01:49 AM

will assist in the development of assam and the north east centre

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि केन्द्र सरकार अपनी ‘पूर्व में काम करो की नीति’ के हिस्से के तौर पर असम और दूसरे पूर्वोत्तर ...

गुवाहटी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि केन्द्र सरकार अपनी ‘पूर्व में काम करो की नीति’ के हिस्से के तौर पर असम और दूसरे पूर्वोत्तर राज्यों का तेजी से विकास सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह की मदद देगी। असम में सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की पहली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘समूचे पूर्वोत्तर क्षेत्र के समग्र विकास में असम केन्द्र बिंदु के रूप में उभरेगा। यह क्षेत्र हमारी पूर्व में काम करो नीति के एक हिस्से के तौर पर देश का मजबूत विकसित हिस्सा बनेगा।’’  
 
मोदी ने कहा, ‘‘हमारी देश के सभी हिस्सों में चौतरफा और संतुलित विकास करने के बारे में हमारे पास सोच है। हम शांत होकर चुपचाप नहीं बैठ सकते हैं यदि देश का केवल पश्चिमी हिस्सा प्रगति करता है और पूर्वी हिस्सा पीछे रह जाता है। हम असम, बंगाल, बिहार, आेडिशा और समूचे पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास करने को प्रतिबद्ध हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार प्रतिस्पर्धी और सहयोगात्मक संघवाद में विश्वास करती है। ‘‘जो राज्य प्रगति करना चाहते हैं उन्हें हम ज्यादा से ज्यादा अधिकार देते हैं जबकि जो राज्य ज्यादा मजबूत नहीं हैं हम उन्हें सहारा देते हैं और इस बात का ध्यान रखते हैं कि उन्हें भी प्रगति और विकास के रास्ते पर लाया जाये।’’ 
 
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र को पहले ‘सात बहनें’ कहा जाता रहा है। ‘‘लेकिन हमारे लिए ये अष्टलक्ष्मी हैं और हम क्षेत्र के चौतरफा संतुलित विकास के लिये प्रतिबद्ध हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से सभी सरकारों ने देश के लिए कुछ न कुछ बेहतर किया है। ‘‘हमें भी इस परिपाटी को आगे बढ़ाना है और मौजूदा विसंगतियों को दूर करना है।’’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!