1 जून से महंगी हाे जाएगी अापकी दाे वक्त की राेटी

Edited By ,Updated: 31 May, 2016 03:44 PM

eating out mobile bills internet travelling set to get costlier from june 1

अगले महीने की पहली तारीख से कृषि कल्याण सैस लगने के कारण आपके इंटरनैट, फोन, खाना और घूमने के बिल बढ़ जाएंगे।

नई दिल्लीः अगले महीने की पहली तारीख से कृषि कल्याण सैस लगने के कारण आपके इंटरनैट, फोन, खाना और घूमने के बिल बढ़ जाएंगे। वित्त मंत्री अरुण जेतली ने बजट में 0.5 प्रतिशत का कृषि कल्याण सैस प्रस्तावित किया था। इस नए कर के साथ ही सर्विस टैक्स 14.5 प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत हो गया है। 

क्या-क्या होगा महंगा?
इस टैक्स के लागू होने के बाद आपके फोन बिल, रेस्तरां में खाने का बिल, फिल्में, स्वास्थ्य सेवाएं और बैंकिंग ट्रांजैक्शन महंगे हो जाएंगे। कृषि कल्याण सैस से आने वाली धनराशि का प्रयोग सरकार किसानों के कल्याण और कृषि की बेहतरी के लिए चलाई जाने वाली वित्तीय योजनाओं में किया जाएगा। ग्राहकों से 1 जून 2016 से यह नया कर वसूला जाने लगेगा। यानिकी पहले जहां लाेग भगवान से दुअा करते थे कि हमे बस दाे वक्त की राेटी दे दाे। वहीं अब 1 जून से उनकी दो वक्त की रोटी भी महंगी हो जाएगी। 

1 साल में इतना बढ़ गया टैक्स
सरकार 1 साल में तमाम सेस से 1.16 लाख करोड़ रुपए कमा लेती है। 2015 के बजट में 12.36 से 14 प्रतिशत किया, नवंबर में 0.50 प्रतिशत स्वच्छ भारत सेस लगाया। सर्विस टैक्स 14.5 प्रतिशत हो गया। अब 0.50 प्रतिशत कृषि कल्याण सेस। सालाना 25 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा सर्विस टैक्स कलेक्शन। सरकार ने जताया था 2015-16 में 2.1 लाख करोड़ रुपए कलेक्शन का अनुमान। हर साल तरह-तरह के सेस से 1.16 लाख करोड़ कमाई। पिछले साल पेट्रोल-डीजल पर 21,054 करोड़ मिले।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!