चंडीगढ़ के पार्क बदहाल, घास बढ़ी, झूले खराब

Edited By ,Updated: 25 Jun, 2016 02:56 AM

chandigarh park impoverished grass grew worse swing

सिटी ब्यूटीफुल के नाम से मशहूर चंडीगढ़ के पार्कों की हालत लगातार खराब होती जा रही है। रखरखाव और देखभाल के अभाव में न केवल पार्कों में घास बढ़ गई बल्कि आवारा पशुओं ने इन पार्कों में अपना कब्जा जमा लिया है।

चंडीगढ़, (राय) : सिटी ब्यूटीफुल के नाम से मशहूर चंडीगढ़ के पार्कों की हालत लगातार खराब होती जा रही है। रखरखाव और देखभाल के अभाव में न केवल पार्कों में घास बढ़ गई बल्कि आवारा पशुओं ने इन पार्कों में अपना कब्जा जमा लिया है। शहर के स्कूलों में छुट्टियां हैं और बच्चे चाहकर भी इन पार्कों में खेलने के लिए नहीं जा पा रहे हैं। गर्मी की छुट्टियों में जो बच्चे घूमने नहीं जा सके, वे पार्कों में गंदगी, पशुओं के कब्जे और आवारा कुत्तों के आतंक के चलते खेलने से वंचित हैं। चंडीगढ़ के सैक्टर 39-बी में रहने वाले कई बच्चों ने अपनी इस समस्या को मेयर और पार्षद को पत्र लिखकर अवगत कराया है। 

इन बच्चों ने अपने अभिभावकों की मदद से मेयर और पार्षद के नाम बड़ी ही मार्मिक चिठ्ठी भेजी है, जिसमें उन्होंने मकान नंबर 1356 और 1435 के सामने वाले 39-बी के पार्क की समस्या को उजागर करते हुए कहा है कि ऐसी स्थिति इसी सैक्टर समेत अन्य सैक्टरों के पार्कों की भी है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!