सिंगापुर एयरपोर्ट पर विमान में लगी आग, 222 पैसेंजर्स थे सवार

Edited By ,Updated: 27 Jun, 2016 11:17 AM

passenger describes ordeal after plane catches fire

सिंगापुर एयरलाइन्स (एसआईए) के मिलान जा रहे एक विमान में आज यहां के चांगी हवाईअड्डे में आपात स्थिति में उतरते समय आग लग...

सिंगापुर: सिंगापुर एयरलाइन्स (एसआईए) के मिलान जा रहे एक विमान में आज यहां के चांगी हवाईअड्डे में आपात स्थिति में उतरते समय आग लग गई । प्लेन में 222 पैसेंजर्स और 19 क्रू मेंबर सवार थे । 

जानकारी के अनुसार, Boeing 777-300ER इटली के मिलान जा रहा था । करीब 2 घंटे के अंदर ही पायलट ने विमान के इंजन में तकनीकी खराबी होने की घोषणा की जिसके बाद उड़ान को वापस सिंगापुर की आेर मोड़ा गया । इस विमान में सवार एक यात्री की पत्नी ममता जैन ने बताया कि जब विमान को हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा जा रहा था तब उसके इंजन में विस्फोट हो गया और उसका दाहिना पंख जलने लगा । जब विमान उतर गया तब उसके इंजन में आग लगी थी और धुआं निकल रहा था । सभी लोग विमान में थे और सबने दाहिने पंख को जलते देखा।’’ विमान सुबह करीब सात बजे सिंगापुर में उतरा और आग बुझा दी गई। एयरलाइन कंपनी ने कहा है कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ । दूसरी ओर, एक पैसेंजर ने कहा- हम बच तो गए लेकिन मौत काफी करीब थी । 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!