भारत के राजनयिकों के बच्चों को हटाने के फैसले से PAK असहमत

Edited By ,Updated: 26 Jul, 2016 12:39 PM

pak disagree of indian government decision to withdraw diplomats children from school

भारत ने पाकिस्तान को 'नो स्कूल-गोइंग मिशन' वाले देशाें की कैटेगरी में रख दिया है, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान में भारतीय हाईकमीशन में काम करने वाले अपने डिप्लोमैट्स से उनके बच्चों को भारत वापिस भेजने के लिए कहा है।

इस्लामाबाद: भारत ने पाकिस्तान को 'नो स्कूल-गोइंग मिशन' वाले देशाें की कैटेगरी में रख दिया है, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान में भारतीय हाईकमीशन में काम करने वाले अपने डिप्लोमैट्स से उनके बच्चों को भारत वापिस भेजने के लिए कहा है। भारत के इस कदम पर पाकिस्तान ने असहमति जताई है। पाकिस्तान ने भारत के इस कदम को 'अनौपचारिक, अंदरुनी और प्रशासनिक इंतजाम बताया। पाकिस्तान के विदेश विभाग ने यह भी बताया कि उसे दो महीने पहले फैसले के बारे में सूचना दी गई थी और उसे किसी अन्य बात से वाकिफ नहीं कराया गया।

बता दें कि भारत-पाक संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने यहां अपने उच्चायोग में अपने राजनयिकों और अधिकारियों से अपने बच्चों की शिक्षा का इंतजाम इस एकेडमिक सेशन से पाकिस्तान से बाहर करने को कहा है, जिससे यह वास्तव में स्कूली शिक्षा प्रदान नहीं करने वाले केंद्र के रूप में प्रदर्शित होता है। बुरहान वानी के आठ जुलाई को मारे जाने के मद्देनजर कश्मीर के हालात पर पाकिस्तान और इसके प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भड़काऊ बयानों के बाद दोनों देशों के संबंधों में बढ़ती खटास के बीच यह घटनाक्रम हुआ है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!