पहनने वाला सेंसर करेगा पसीने से ब्लड शूगर के स्तर की निगरानी

Edited By ,Updated: 27 Sep, 2016 12:54 PM

scientists develop wearable sensors to monitor blood sugar from sweat

वैज्ञानिकों ने पहने जाने वाले सेंसर के लिए स्पांज की तरह तांबा आधारित सामग्री विकसित की है जो कि पसीने से रक्त शर्करा के स्तर की माप कर सकती है।

मेलबर्न: वैज्ञानिकों ने पहने जाने वाले सेंसर के लिए स्पांज की तरह तांबा आधारित सामग्री विकसित की है जो कि पसीने से रक्त शर्करा के स्तर की माप कर सकती है। इससे मधुमेह के शिकार लोगों को बिना किसी दर्द के अपनी बीमारी पर नजर रखने में मदद मिल सकती है। मधुमेह के शिकार लोगों में कभी-कभी इंसुलिन का स्तर नीचा हो जाता है जिसके कारण आगे क्रमिक स्वास्थ्य जटिलताओं को रोकने के लिए उन्हें ग्लूकोज या रक्त शर्करा के स्तर पर करीबी नजर रखनी पड़ती है।

ऑस्ट्रेलिया के वूलनगोंग विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्त्ताओं ने स्पांज की तरह का तांबे का एक ढांचा प्रदर्शित किया जो कि रक्त की बजाए पसीने या आंसू जैसे शरीर के तरल पदार्थों से सटीकता और तुरंत ग्लूकोज का पता कर सकता है । जापान के नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैटिरिअल साइंस के प्रोफेसर युसूके यामूची ने कहा कि तांबा पर आधारित ग्लूकोज सेंसर पदार्थ के अच्छे सुचालक होने, बेहद किफायती और उच्च प्रदर्शन के कारण गहनता से अध्ययन करता है ।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!