चीन में मेगी तूफान की दस्तक, स्कूल-ऑफिस बंद, कई उड़ाने रद्द(Pics)

Edited By ,Updated: 28 Sep, 2016 11:49 AM

typhoon megi moves on to china after killing four in taiwan

चीन के दक्षिणी प्रांत फुजियान में आज चक्रवाती तूफान मेगी के पहुंचने पर स्कूलों और ऑफिस को बंद कर दिया गया तथा कई उड़ाने...

शंघाई:चीन के दक्षिणी प्रांत फुजियान में आज चक्रवाती तूफान मेगी के पहुंचने पर स्कूलों और ऑफिस को बंद कर दिया गया तथा कई उड़ाने रद्द कर दी गई।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिंहुआ ने बताया कि चक्रवाती तूफान मेगी के फुजियान पहुंचने पर 120 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही है। चीनी अधिकारियों ने मेगी तूफान को लेकर तीसरे सबसे गंभीर चेतावनी जारी की है। मेगी स्थानीय समय के अनुसार तड़के 4 बजकर 40 मिनट पर फुजियान पहुंचा । इस तूफान से ताइवान में 4 व्यक्तियों की मौत हो गई और 523 से अधिक लोग घायल हो गए। शिंहुआ के अनुसार तटवर्ती इलाकों अथवा समुद्र में एक लाख बीस हजार से अधिक लोग काम करते हैं जिन्हें फुजियान प्रशासन की मदद से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। इस प्रांत के 31700 मछली पकड़ने वाले नावों को समुद्र से वापस बुला लिया गया है। चाइना सदर्न एयरलाइंस ने कहा कल से 24 उड़ानों को रद्द किया गया है।

गौरतलब है कि ताइवान में तूफान मेगी के दौरान 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने लगीं और प्रशांत महासागर में ऊंची लहरें उठने लगीं । यहां 14700 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इसके अलावा लाखों लोग बिना बिजली के रह रहे हैं तथा उनके घरों में पानी नहीं है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!