INDvENG चौथा दिन का खेल हुआ खत्म, इंगलैंड का स्कोर: 182-6

Edited By ,Updated: 11 Dec, 2016 04:52 PM

india vs england 4th test 4rd day

कप्तान विराट कोहली और नौवें नंबर के बल्लेबाज जयंत यादव की आठवें विकेट के लिये रिकार्ड साझेदारी से 231 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत ने...

मुंबई: कप्तान विराट कोहली और नौवें नंबर के बल्लेबाज जयंत यादव की आठवें विकेट के लिये रिकार्ड साझेदारी से 231 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत ने आज यहां इंग्लैंड के दूसरी पारी में छह विकेट निकालकर चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत और पांच मैचों की श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 182 रन बनाये हैं और उसे पारी की हार से बचने के लिये अब भी 49 रन की दरकार है। जो रूट (77) और जोनी बेयरस्टॉ (नाबाद 50) ने उसकी तरफ से अर्धशतक जमाये। 

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा उच्चतम स्कोर
रविंद्र जडेजा (58 रन देकर दो विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (49 रन देकर दो विकेट) की जोड़ी ने इंग्लैंड की पारी झकझोरने में अहम भूमिका निभाई जबकि भुवनेश्वर कुमार और जयंत ने एक-एक विकेट लिया है। भारत ने इससे पहले कोहली (235) और जयंत (104) के बीच आठवें विकेट के लिये 241 रन की रिकार्ड साझेदारी से अपनी पहली पारी में 631 रन बनाये जो उसका इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा उच्चतम स्कोर है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाये थे। कोहली ने साल का तीसरा दोहरा शतक जमाया और एेसा कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने। उन्होंने अपनी पारी में 340 गेंदें खेली तथा 25 चौके और एक छक्का लगाया। 

कोहली-जयंत की साझेदारी से बैकफुट पर इंगलैंड
जयंत नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैचों में शतक जडऩे वाले पहले भारतीय और कुल 15वें बल्लेबाज बने। उन्होंने 204 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके लगाये। इंग्लैंड पहले ही इन दोनों के बीच रिकार्ड साझेदारी से बैकफुट पर चला गया था। एेसे में उसकी शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। उसने चाय के विश्राम से पहले ही पहली पारी में शतक जडऩे वाले कीटन जेनिंग्स (शून्य), कप्तान एलिस्टेयर कुक (18) और मोईन अली (शून्य) के विकेट गंवा दिए जिससे स्कोर तीन विकेट पर 49 रन हो गया। कुक का विकेट जडेजा का टेस्ट मैचों में 100वां विकेट था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!