जलीकट्टू पर बोले ओवैसी- हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए सबक है प्रदर्शन

Edited By ,Updated: 20 Jan, 2017 05:52 PM

demonstration lesson for hindutva forces said on jlikttu   ovasi

जलीकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट के बैन के खिलाफ तमिलनाडु में चल रहे प्रदर्शनों के बीच हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ।

नई दिल्ली : जलीकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट के बैन के खिलाफ तमिलनाडु में चल रहे प्रदर्शनों के बीच हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा उठा दिया है। उन्होंने जलीकट्टू पर हो रहे प्रदर्शनों को हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए सबक बताया है। ओवैसी ने ट्वीट करके कहा कि जलीकट्टू पर हो रहे प्रदर्शन हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए सबक है। यूनिफॉर्म सिविल कोड को इस देश पर थोपा नहीं जा सकता क्योंकि यहां सिर्फ एक संस्कृति नहीं है। हम सभी का जश्न मनाते हैं।

ओवैसी के बयान पर जेडीयू सांसद और प्रवक्ता केसी त्यागी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। त्यागी ने कहा कि ओवैसी मामले को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं। त्यागी ने कहा कि हम उनके बयान और राजनीति से सहमत नहीं हैं। त्यागी ने कहा कि वह ओवैसी के बयान को कोई तवज्जो नहीं देते। जलीकट्टू पर पूरे तमिलनाडु में हो रहे उग्र प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार इस मामले पर ऑर्डिनेंस लाने जा रही है। सीएम पन्नीरसेल्वम ने वीरवार को पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। पीएम ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को सहयोग देने का आश्वासन तो दिया, लेकिन ऑर्डिनेंस लाने से इनकार कर दिया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!