कैलिफोर्निया में तूफान से एक की मौत, सैकड़ों उड़ानें रद्द(Pics)

Edited By ,Updated: 18 Feb, 2017 01:13 PM

massive storm leaves one dead others stranded in california

अमरीका में सदर्न और सेंट्रल कैलिफोर्निया में आए एक शक्तिशाली तूफान से बिजली की तारें गिर गई और एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई जबकि अन्य...

लॉस एंजिलिस:अमरीका में सदर्न और सेंट्रल कैलिफोर्निया में आए एक शक्तिशाली तूफान से बिजली की तारें गिर गई और एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई जबकि अन्य लोग बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे हैं और हवाईअड्डों पर सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुई हैं।   


मिट्टी के धंसने और मलबे के बहने की आशंका के कारण कल एहतियाती तौर पर आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों से घरों को खाली करने का आग्रह किया गया।लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे पर आगमन और वहां से प्रस्थान करने वाली 300 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई या उन्हें रद्द कर दिया गया।  


पुलिस और दमकल अधिकारियों ने बताया कि लॉस एंजिलिस के शेरमन आेक्स इलाके में एक पेड़ गिरने से बिजली की तारें गिर गई और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई।इस दौरान 55 वर्षीय एक व्यक्ति को करंट लग गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।इलाके में 60 मील प्रति घंटा या उससे अधिक की रफ्तार से हवा चली और भारी वर्षा हुई।पहाड़ी इलाकों से मिट्टी धंसने लगी और कई राजमार्गों को बंद करना पड़ा।राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि यह जनवरी 1995 के बाद से दक्षिण कैलिफोर्निया में आए अब तक के सबसे शक्तिशाली तूफान का रूप ले सकता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!