INDAvsAUS अभ्यास मैच: अय्यर का दोहरा शतक, अभ्यास मैच ड्रा

Edited By ,Updated: 19 Feb, 2017 04:55 PM

cricket score india a vs australia practice match mumbai shreyas iyer hundred

युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आज यहां नाबाद दोहरा शतक जमाया जिसके बाद भारत ‘ए’ और मेहमान टीम के बीच अभ्यास क्रिकेट मैच ...

मुंबई: युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आज यहां नाबाद दोहरा शतक जमाया जिसके बाद भारत ‘ए’ और मेहमान टीम के बीच अभ्यास क्रिकेट मैच ड्रा रहा।   

अय्यर ने सुबह 85 रन से आगे खेलना शुरू किया और जैकसन बर्ड पर लगातार 3 चौके जड़कर शतक पूरा किया। इसके बाद जब वह 184 रन पर थे तब उन्होंने स्टीवन ओकीफी पर तीन चौके लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने गौतम के साथ सातवें विकेट के लिये 138 रन की साझेदारी की।  

मुंबई का यह 22 वर्षीय बल्लेबाज अब प्रथम श्रेणी मैचों में 9 शतक लगा चुका है। उन्होंने अपने सातों छक्के दो स्पिनरों नाथन लियोन और ओकीफी पर लगाए। इन दोनों स्पिनरों ने 100 से अधिक रन दिये और क्रमश: 4 और 3 विकेट लिए।  अय्यर के 202 रन और कृष्णप्पा गौतम के 68 गेंदों पर 74 रन की मदद से भारत ए ने पहली पारी में 403 रन बनाए। आस्ट्रेलियाई टीम हालांकि बढ़त हासिल करने में सफल रही, उसने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 469 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।  

पहली पारी में 66 रन की बढ़त हासिल करने वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट गंवाकर 110 रन बना लिए थे, जिसके बाद आपसी सहमति से मैच ड्रा हुआ। ओकीफी (19) और मैथ्यू वेड (06) नाबाद बल्लेबाज रहे।  मेहमान टीम 23 फरवरी से पुणे में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले निराशा महसूस कर रही होगी क्योंकि उसके दोनों सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (25, 35 रन) और मैट रेनशॉ (11, 10 रन) विफल रहे जबकि स्पिनर लियोन और ओकीफे ने काफी रन लुटाए।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!