पत्रकार ने छापी गलत खबर, चुकानी पड़ी एेसी हैरानीजनक कीमत

Edited By ,Updated: 19 Feb, 2017 02:55 PM

belarus sports writer eats own paper after losing bet

यहा एक पत्रकार की खबर गलत साबित होने पर उसे सजा के तौर पर अजब कीमत चुकानी पड़ी...

बेलारूस:  यहा एक पत्रकार की खबर गलत साबित होने पर उसे सजा के तौर पर अजब कीमत चुकानी पड़ी। व्यासेलव फेडोरेनकोव नाम के पत्रकार ने बर्फ पर हॉकी खेलने वाली टीम के बारे में एक दावा किया था। व्यासेलव फेडोरेनकोव बेलारूस के मशहूर खेल अखबार प्रेसबॉल के संपादक हैं। उन्होंने अपनी खबर में दावा किया था कि कांटिनेंटल हॉकी लीग (केएचएल) के प्ले ऑफ में डायनमो मिंस्क की टीम नहीं पहुंचेगी।इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया था कि अगर उनकी ये खबर गलत साबित हुई तो वे अपने लिखे शब्द को खाएंगे।

डायनमो मिंस्क की टीम ने अच्छे खेल की बदौलत पत्रकार को गलत साबित करते हुए प्ले ऑफ में पहुंच गई।इसके बाद पत्रकार को अपने वादे मुताबिक प्रेसबॉल अखबार के पन्नों को कैमरे के सामने खाना पड़ा। बताया जा रहा है कि पत्रकार व्यासेलव फेडोरेनकोव ने अखबार के पन्नों का पहले सूप बनाया फिर उसे पी गए। उन्होंने अखबार के उसी हिस्से को खाया जितने में उनकी खबर प्रकाशित हुई थी। अखबार खाने की तस्वीरें ली गईं और उसे अगले दिन प्रकाशित की गई।

मालूम हो कि भारत सहित दुनिया भर के पत्रकार सूत्रों के हवाले से कई बार खबरें प्रकाशित करते हैं। कई बार ये खबरें गलत साबित होती हैं। ज्यादातर मामलों में खबर गलत होने पर पत्रकार से कोई सवाल-जवाब नहीं किया जाता है। पत्रकार व्यासेलव फेडोरेनकोव की साथ घटी घटना बिना पुष्टि के खबरें लिखने वाले दूसरे पत्रकारों के सामने  सबक बन सकती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!