VIRAL हाे रही इस दुल्हन की तस्वीर, घाेड़ी पर चढ़कर पहुंची शादी करने!

Edited By ,Updated: 26 Apr, 2017 05:14 PM

alwar  bride went on a horse cart for her marriage ceremony

आपने शादियों में दूल्हे को सज-धज कर घोड़ी पर चढ़कर बारात ले जाते देखा होगा।

जयपुरः आपने शादियों में दूल्हे को सज-धज कर घोड़ी पर चढ़कर बारात ले जाते देखा होगा। लेकिन राजस्थान के अलवर जिले में एक अनोखी शादी हुई, जिसमें दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे को लेने पहुंची। बहरोड़ की 25 साल की जिया शर्मा अपनी शादी के मौके पर दुल्हन के लिबास में घोड़ी पर चढ़ीं और बारात के साथ शादी के लिए पहुंची, जहां दूल्हे के घरवालों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। ये कोई रिवाज़ नहीं, बल्कि लड़कियों को बराबरी का अधिकार देने की बात पर इस जोड़े का फ़ैसला था। जिया एमए इंग्लिश की छात्रा हैं।

दरअसल, दुल्हन की आंटी, जोकि एक सोशल वर्कर हैं, उन्होंने इस जोड़े को ये आइडिया दिया था। इस खास नजारे काे देखने के लिए लाेग सड़क और घराें की छताें पर खड़े थे। जिया ने बताया कि उनके माता-पिता ने शादी के लिए कोई दहेज नहीं दिया है। इस नायाब शादी पर दूल्हे के पिता गिराज शर्मा ने कहा, इससे समाज में एक मजबूत संदेश जाएगा कि लड़के-लड़कियों में कोई फर्क नहीं है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!