कपड़े धोने के दौरान हो गई थी पत्नी की मौत, पति ने ऐसे कर दिया दोबारा जिंदा(Pics)

Edited By ,Updated: 28 Apr, 2017 01:24 PM

man brings wife back to life after she died doing laundry

दुनिया में कई अजीबोगरीब किस्से देखने और सुनने को मिलते हैं। एेसा ही एक किस्सा सुन आप हैरान रह जाएंगे कि कोई मौत के मुंह से कैसे वापिस आ सकता...

मेलबर्न: दुनिया में कई अजीबोगरीब किस्से देखने और सुनने को मिलते हैं। एेसा ही एक किस्सा सुन आप हैरान रह जाएंगे कि कोई मौत के मुंह से कैसे वापिस आ सकता है। आपको शायद विश्वास न हो लेकिन ये सच है। 
 

ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हायले रूजेट(22)के साथ भी कुछ एेसा ही हुआ। हायले वॉशिंग मशीन में कपड़े धो रही थी। तभी पास में रखे मेटल टब से उनका हाथ चिपक गया और तेज झटका लगने से उसकी मौत हो गई। लेकिन पति की सूझ-बूझ से वह फिर से जिंदा हो गई। हायले ने बताया कि हर दिन की तरह वो अपने घर में कपड़े धो रही थी। लेकिन गलती से पास में रखे मेटल टब से उसका हाथ उससे टच हो गया। इसके कारण उन्हें जबरदस्त झटका लगा और झटका इतना तेज था कि वो दूर जा कर गिर पड़ी। वहीं, उनका पति  उन्हें इस हालत में देखकर घबरा गया। हायले ने बताया कि 'मेरे पति ट्रेंट ने जब मुझे देखा तो मैं एक लावारिस लाश की तरह जमीन पर पड़ी हुई थी।


ट्रेंट का कहना था कि हायले की न तो पल्स चल रही थी और न ही हार्टबीट। उन्होंने बताया कि इस नजारे को देखने के बाद मैं काफी घबरा गया था। हालांकि, कुछ समय बाद हायले को तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया। इतना ही नहीं इस हादसे के बाद वह 6 दिन तक कोमा में रही और धीरे-धीरे उसकी रिकवरी होनी शुरू हुई और जल्द ही पूरी तरह फिट हो गई। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!