बिना हाथ के पैदा हुई थी ये बच्ची, अाज खुद करती है अपना सारा काम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Jun, 2017 10:00 AM

russia child born with no hands is doing everything

किसी भी परिवार में सबसे खुशी का पल वो होता है, जब उसके घर में एक नन्हा मेहमान का आगमन होता है।

नई दिल्लीः किसी भी परिवार में सबसे खुशी का पल वो होता है, जब उसके घर में एक नन्हा मेहमान का आगमन होता है। हालांकि, कई बार ऐसे बच्चे भी पैता होते हैं, जो शारीरिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ नहीं होते हैं। रूस में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब एलमिरा नुटजेन (Elmira Knutzen) नामक महिला ने बिना हाथ वाली एक बच्ची को जन्म दिया। वैसिलीना (Vasilina) नाम की यह बच्ची अपने परिवार पर बोझ नहीं बनी। वह अपना काम खुद करती है और उसकी मां को उस पर गर्व है। 
PunjabKesari

उसकी मां का कहना था कि मुझे उसे खाना भी नहीं खिलाना पड़ता है क्योंकि वो अपने पैर से खुद खाना खा लेती है। एलमिरा का यह भी कहना था कि शुरुआत में मुझे लगा कि वैसिलीना को अपनी जिंदगी के साथ काफी संघर्ष करना पड़ेगा, लेकिन उसका हौसला देखकर मैं खुद हैरान रह गई। जब वो पैर से खाना खाती है तो थोड़ी तकलीफ जरूर होती है। लेकिन उस दौरान भी वो काफी खुश रहती है। सोशल साइट्स पर भी लाखों लोगों ने उसके हौसले की तारीफ की।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!