मोदी एक एेसे नेता हैं, जिनके साथ ट्रंप वास्तव में काम कर सकते हैं: विशेषज्ञ

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Jun, 2017 05:37 PM

modi is one such leader with whom the trump can really work expert

अमरीका में विशेषज्ञों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक एेसे नेता हैं,जिनके साथ अमरीकी राष्ट्रपति वास्तव में काम कर सकते हैं। इन दोनों को अपनी पहली बैठक में एच1बी कार्य वीजा...

न्यूयार्क: अमरीका में विशेषज्ञों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक एेसे नेता हैं,जिनके साथ अमरीकी राष्ट्रपति वास्तव में काम कर सकते हैं। इन दोनों को अपनी पहली बैठक में एच1बी कार्य वीजा से जुड़ी चिंताओं के अलावा द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की इच्छा भी व्यक्त करनी चाहिए।  


एशिया सोसाइटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट के सहायक निदेशक अनुभव गुप्ता ने मोदी की अमरीका यात्रा की पूर्वसंध्या पर कहा,प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के लिए इससे ज्यादा सुखद समय नहीं हो सकता था। राष्ट्रपति ट्रंप को अपने कार्यकाल को आधार देने का अवसर और अपने खाते में दर्ज कराने के लिए एक स्पष्ट उपलब्धि की दरकार है। मोदी ट्रंप के लिए एक स्वाभाविक सहयोगी हैं। वह एक एेसे नेता हैं, जिनके साथ ट्रंप वाकई काम कर सकते हैं। 


गुप्ता ने कहा कि ट्रंप और मोदी अपने संबंधों को नई ऊंचाई तक ले जाने की इच्छा व्यक्त करके सही कदम से शुरूआत कर सकते हैं। दोनों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि एच1बी कार्य वीजा और बौद्धिक संपदा अधिकार समेत उचित असहमतियों वाले कुछ मुद्दे इस संबंध को पीछे न धकेल दें। उन्होंने कहा, अमरीकी कांग्रेस में इस बात को मजबूत सर्वदलीय समर्थन प्राप्त है कि अमरीका का भारत के साथ करीबी संबंध होना चाहिए। भारत की तेजी से बढ़ती और लगातार खुलती अर्थव्यवस्था में अमरीका के लिए भारी अवसर हैं। एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत अमरीका के लिए एक अहम सहयोगी साबित हो सकता है। इन सभी कारणों से, भारत के साथ मजबूत संबंधों पर जोर देना ट्रंप प्रशासन के लिए एक स्पष्ट जीत साबित होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!