विराट ने कहा- पांड्या की पारी ने पलट दिया मैच का पासा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Sep, 2017 01:59 PM

pandyas innings turned out to be a dash of match kohli

भारत के कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि महत्वपूर्ण समय पर हार्दिक पांड्या की तेजतर्रार अद्र्धशतकीय पारी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां 5 वनडे मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत के लिए मैच बदल दिया....

चेन्नई: भारत के कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि महत्वपूर्ण समय पर हार्दिक पांड्या की तेजतर्रार अद्र्धशतकीय पारी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां 5 वनडे मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत के लिए मैच बदल दिया। भारत ने बारिश से प्रभावित इस मैच में आस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस पद्धति से 26 रन से हरा दिया और श्रृंखला में 1.0 की बढत बना ली।  

धोनी और पांड्या ने की बेहतरीन साझेदारी: कोहली  
पांड्या ने 66 गेंदों में 83 रन की शानदार पारी खेली और धोनी के साथ बेहतरीन साझेदारी करते हुए पारी को 281 रन तक पहुंचाने में मदद की। कोहली ने कहा कि भारत ने आज एकबार फिर साबित किया कि उसका निचला मध्यक्रम कितना शानदार है। उन्होंने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि हमने टास के समय बात की थी कि हम बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं। हमने विकेट गंवाए लेकिन एमएस धोनी और केदार ने अच्छा खेल दिखाया। हार्दिक और बाद में एमएस ने पारी की समाप्ति हमेशा की तरह शानदार तरीके से की ।

हार्दिक ने पलटा मैच का पासा
उन्होंने कहा कि आज यह उदाहरण है कि मध्य और निचला क्रम कितना अच्छा हो सकता है। कोहली ने कहा कि हार्दिक खुद पर भरोसा करते हैं, और उनकी पारी मैच का पासा पलटने वाली थी। उनके अंदर तीनों कौशल बराबर के हैं और हम उन्हें पाकर भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!