मोबाइल यूजर्स के अब आए 'अच्छे दिन' TRAI ने लिया बड़ा फैसला

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Sep, 2017 01:22 AM

trai has taken a big decision for the   good days   of mobile users

मोबाइल कंपनियां अगर इस कटौती का फायदा ग्राहकों को देती हैं तो काल दरें घटने का रास्ता पूरी तरह खुल जाएगा। नियामक के इस कदम का फायदा नई कंपनी रिलायंस जियो को मिलने की उम्मीद है

नई दिल्लीः टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल इंटरक्नेक्शन यूसेज चार्ज (IUC) को 14 पैसे से घटाकर 6 पैसे प्रति मिनट कर दिया। मोबाइल कंपनियां अगर इस कटौती का फायदा ग्राहकों को देती हैं तो काल दरें घटने का रास्ता पूरी तरह खुल जाएगा। नियामक के इस कदम का फायदा नई कंपनी रिलायंस जियो को मिलने की उम्मीद है।

वहीं मोबाइल कंपनियों के संगठन COAI ने इस फैसले को गलत करार देते हुए कहा है कि इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया जा सकता है। गौरलतब है कि IUC वह चार्ज होता है जो कोई दूरसंचार कंपनी अपने नेटवर्क से दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर मोबाइल कॉल के लिए दूसरी कंपनी को देती है।ट्राई ने कहा है कि 6 पैसे प्रति मिनट का नया कॉल टर्मिनेशन चार्ज 1 अक्टूबर 2017 से प्रभावी होगा और 1 जनवरी 2020 से इसे पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। ट्राई ने अपने बयान में कहा है कि उसने यह फैसला भागीदारों से मिली राय के आधार पर किया है।

COAI के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, यह अनर्थकारी कदम है, ज्यादातर सदस्य कंपनियों ने संकेत दिया है कि वे संभवत: इस मामले में राहत के लिए अदालत की राह लेंगी। ट्राई के पूर्व चेयरमैन राहुल खुल्लर ने भी मैथ्यूज के विचारों से सहमति जताई है। उन्होंने कहा, अगर आप टर्मिनेशन शुल्क घटाएंगे तो मुख्य रूप से जियो को ही लाभ होगा क्योंकि वही अन्य नेटवर्क पर भारी ट्रैफिक बोझा डाल रही है। 

भारती एयरटेल इस मुद्दे पर IUC चार्ज को कम करने की मांग करने वाली रिलायंस जियो के साथ विवाद में भी फंसी है। एक अन्य कदम में ट्राई ने दूरसंचार क्षेत्र में व्यापार सुगमता को बढ़ावा देने के लिए एक परामर्श पत्र आज जारी किया है। इस परिपत्र में समयबद्ध मंजूरियों, शुल्कों को युक्तिसंगत बनाए जाने और श्रेणीबद्ध जुर्माने का प्रस्ताव है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!