सांप से भी ज्यादा खतरनाक है ये पौधा, टच करने से स्किन का कर देता है एेसा हाल!(Pics)

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Sep, 2017 03:21 PM

united kingdom killer tree is most dengerous than the snake poison

आमतौर पर बच्चों को कुछ पौधों से दूर रहने की सलाह दी जाती हैं क्योंकि कुछ पौधों को मात्र छूने से खुजली होने लगती है। लेकिन एक पौधा एेसा है जो सांप के जहर...

लंदन: आमतौर पर बच्चों को कुछ पौधों से दूर रहने की सलाह दी जाती हैं क्योंकि कुछ पौधों को मात्र छूने से खुजली होने लगती है। लेकिन एक पौधा एेसा है जो सांप के जहर से भी ज्यादा खतरनाक है।
PunjabKesari
लंदन के वैज्ञानिकों ने होगवीज या किलर ट्री के नाम से जाने-जाने वाले पौधे को सबसे खतरनाक पौधा घोषित कर दिया है। इसका वैज्ञानिक नाम हेरकिलम मेंटागेजिएनम है। वैज्ञानिकों ने अध्ययन में पाया है कि ये पौधा इतना खतरनाक है कि इसे छूने भर से हाथों पर छाले पड़ जाते हैं। ये छाले मवाद भरे होते हैं। कहा जाता है कि कभी-कभी इसे छूने के 48 घंटे के भीतर इसका असर इतना खतरनाक होता है कि लोगों को ठीक होने में कई साल लग जाता है।

डाक्टर्स के मुताबिक अभी तक इन पौधे से शरीर को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए कोई सटीक दवा नहीं बनी है। दरअसल, इस पौधे के अंदर पाया जाने वाला जहरीला रसायन ही इसे सांप के जहर से भी ज्यादा खतरनाक बना देता है। अगर आपने इस पेड़ को सहला भी दिया तो कुछ ही घंटों में पूरी त्वचा जलने लगेगी। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!