सावधानी से करें अाधार को बैंक या फोन से लिंक, एेसे हो सकता है धोखा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Oct, 2017 06:01 PM

carefully use the link to the bank or phone  such a cheat may be

सरकार ने सिम कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट से आधार नंबर जोड़ने को अनिवार्य कर दिया है। बैंक, पैन कार्ड या सिम कार्ड को आधार नंबर से जोड़ते वक्त विशेष तौर पर सावधानी बरतनी जाएं, क्योंकि इसके जरिए कई फ्रॉड की खबरें भी सामने आई हैं। एक युवक से सिम...

नई दिल्लीः सरकार ने सिम कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट से आधार नंबर जोड़ने को अनिवार्य कर दिया है। बैंक, पैन कार्ड या सिम कार्ड को आधार नंबर से जोड़ते वक्त विशेष तौर पर सावधानी बरतनी जाएं, क्योंकि इसके जरिए कई फ्रॉड की खबरें भी सामने आई हैं। एक युवक से सिम कार्ड को आधार नंबर से जोड़ने के बहाने 1.3 लाख रुपए लूट लिए गए । शाश्वत गुप्ता नाम के इस युवक ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उसने बताया कि कैसे उनके पास एक फर्जी कॉल आता है, जो उन्हें सिम कार्ड को आधार नंबर से लिंक करने के लिए कहता है।

फर्जी कॉल करने वाले युवक ने शाश्वत को बताया कि वह अपनी सिम को आधार कार्ड से जोड़ लें, वरना उनका सिम कार्ड हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। इसके बाद उसने सिम कार्ड नंबर मांगे और स्टेप बताते गया और शाश्वत उन्हें फॉलो करता गया। आखिर में पता चला कि शाश्वत के बैंक अकाउंट से 1.3 लाख रुपए साफ हो गए। शाश्वत केवल अकेले इस फर्जीवाड़े के पीड़ित नहीं है और भी कई ऐसे मामले आए हैं। ऐसे में आपको भी बैंक अकाउंट या फोन नंबर से आधार कार्ड जोड़ते वक्त सावधान रहने की जरूरत है। आइए, हम आपको बताते हैं कि आधार नंबर को लिंक करते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए

इन बातों का रखे ध्यान
-कॉल या ऑनलाइन के जरिए सिम कार्ड आधार नंबर से लिंक नहीं हो सकता। इसके लिए आपको संबंधित सर्विस प्रोवाइडर के कस्टमर केयर जाना होगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने लिए यूजर का फिंगर प्रिंट जरूरी है। ऐसे में कोई कॉल आता है तो उसे किसी भी तरह की जानकारी ना दें।
-आधार नंबर को लिंक कराने की कॉल आने पर अपनी कोई भी गुप्त जानकारी शेयर ना करें।
-बैंक प्रतिनिधि बनकर कोई आपकी अकाउंट डिटेल या पासवर्ड मांगे तो बिल्कुल ना दें। अगर आपके पास ऐसी कोई कॉल आती है तो तुरंत उसकी जानकारी बैंक में दें।
-बैंक अकाउंट को आधार नंबर से लिंक संबंधित बैंक की अधिकृत वेबसाइट से ही करें या फिर बैंक की ब्रांच में जाकर पूरी प्रक्रिया करें।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!