पाकिस्तान सेना पूर्वी सीमा पर खतरे से निपटने के लिए है तैयार: बाजवा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Nov, 2017 10:41 PM

pakistan army is ready to deal with threats to the eastern border bajwa

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को कहा कि सेना भारत से लगती नियंत्रण रेखा समेत अपनी पूर्वी सीमा पर किसी भी तरह के निरंतर खतरे से निबटने के लिए हमेशा तैयार है। सेना की मीडिया शाखा इंटर सिर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को कहा कि सेना भारत से लगती नियंत्रण रेखा समेत अपनी पूर्वी सीमा पर किसी भी तरह के निरंतर खतरे से निबटने के लिए हमेशा तैयार है। 

सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में बताया कि सेना प्रमुख ने शुक्रवार को रावलपिंडी कोर मुख्यालय का दौरा किया जहां उन्हें नियंत्रण रेखा, वास्तविक नियंत्रण रेखा की वर्तमान स्थिति और संचालन तैयारियों के बारे में बताया गया।

आईएसपीआर ने कहा, ‘‘भारत के (कथित) संघर्षविराम उल्लंघन पर जवाब पर संतोष प्रकट करते हुए बाजवा ने कहा कि एलओसी .एलएसी समेत हमारी पूर्वी सीमा पर निरंतर खतरे के खिलाफ जवाब के लिए हमारी तैयारी में कोई कमी नहीं हो सकती है।’’ इस बीच अफगान मामलों पर चीन के विशेष दूत डेंग जिजुन ने रावलपिंडी में सेना मुख्यालय में आज बाजवा से भेंट की।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!