हार्दिक पटेल पर भड़का ‘पागल हुआ विकास’ नारा देने वाला 'युवक', पूछा- बताओ पाटीदार किसे करें सपोर्ट

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Nov, 2017 08:06 PM

sagar sawaliya slogan mad hua vikas thrilled on hardik patel

इसमें कहा- ‘मुझे लगता है कि पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने करोड़ों रुपए लेकर समझौता कर लिया है। हार्दिक को जवाब देना चाहिए कि आंदोलन पैसे बनाने के लिए था या फिर पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेताओं को टिकट दिलाने के लिए’

नेशनल डेस्कः ‘विकास पागल हो गया’ ये नारा इजाद करने वाले सागर सावलिया ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर निशाना साधा है। सावलिया का कहना है कि हार्दिक पटेल पाटीदार आरक्षण और चुनावी टिकट के मुद्दे पर अपना नजरिया स्पष्ट करें। सावलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, इसमें कहा- ‘मुझे लगता है कि पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने करोड़ों रुपए लेकर समझौता कर लिया है। हार्दिक को जवाब देना चाहिए कि आंदोलन पैसे बनाने के लिए था या फिर पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेताओं को टिकट दिलाने के लिए।’

आंदोलन समिति के नेता खुद ही लड़ रहे
सोमवार को सावलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘हार्दिक मैं अक्सर कहता था कि क्रूर भाजपा सरकार को जाना होगा। आपने भी कहा था कि भाजपा को हराना है लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता टिकट बंटवारे को लेकर खुद ही लड़ रहे हैं। इसके अलावा वे अपने व्यक्तिगत हितों के लिए कांग्रेस की सार्वजनिक तौर पर आलोचना कर रहे हैं। पाटीदार भाजपा को हराना चाहते हैं लेकिन आपके नेता कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं।’


चुनाव प्रचार में कांग्रेस ने नारे को खूब भुनाया 
गुजरात चुनाव से पहले ऑनलाइन कैंपेन ‘विकास पागल हो गया’ काफी मशहूर हुआ था। भाजपा के विकास के वादे पर पाटीदार अनामत आंदोलन समिति और कांग्रेस पार्टी इसी नारे का इस्तेमाल करके खूब चोट कर रही थीं। सागर सावलिया ने सबसे पहले ये नारा 24 अगस्त को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था।

उसके बाद विपक्षी दलों ने इस नारे का जमकर इस्तेमाल किया। गुजरात दौरे पर राहुल गांधी तो अपनी हरेक बैठक की शुरुआत इसी नारे से करते थे। अपनी जनसभाओं में राहुल गांधी कहते थे कि ‘विकास को गुजरात में हुआ क्या है।’ इसके जवाब में रैली में मौजूद लोग कहते थे, ‘विकास पागल हो गया।’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!