नोटबंदी के 53 दिनों के अंदर ही गायब हो गए 2000 के नकली नोट

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Dec, 2017 11:01 AM

fake notes of 2000 disappeared within 53 days of the banquo

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 8 नवम्बर 2016 को नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद चलन में आए 2000 रुपए के नकली नोट 53 दिनों के अंदर ही बंद हो गए। यह खुलासा नैशनल क्राइम रिकॉड्स ब्यूरो (एन.सी.आर.बी.) की 30 नवम्बर को जारी रिपोर्ट में हुआ। इस वाॢषक...

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 8 नवम्बर 2016 को नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद चलन में आए 2000 रुपए के नकली नोट 53 दिनों के अंदर ही बंद हो गए। यह खुलासा नैशनल क्राइम रिकॉड्स ब्यूरो (एन.सी.आर.बी.) की 30 नवम्बर को जारी रिपोर्ट में हुआ। इस वाॢषक रिपोर्ट को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया। रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में 2000 रुपए के 2,272 नकली नोट पकड़े गए थे। ये नोट नोटबंदी के केवल 53 दिनों के अंदर यानी 8 नवम्बर से 31 दिसम्बर के बीच पुलिस और अन्य सरकारी एजैंसियों की मदद से जब्त किए गए।

सबसे ज्यादा गुजरात में थे नकली नोट  
2000 के सबसे ज्यादा 1300 नकली नोट गुजरात में पकड़े गए। इसके बाद पंजाब में 548, कर्नाटक में 254, तेलंगाना में 114, महाराष्ट्र में 27, मध्य प्रदेश में 8, राजस्थान में 6 और आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश व हरियाणा तीनों राज्यों में 3 नकली नोट जब्त किए गए। जम्मू-कश्मीर और केरल दोनों जगह 2 नकली नोट पकड़े गए, वहीं मणिपुर और ओडिशा में 1-1 नोट जब्त किया गया।
PunjabKesari
पिछले साल 2,81,839 से ज्यादा नकली नोट किए जब्त  
2016 में देश की अलग-अलग जगहों से विभिन्न डिनॉमिनेशंस के कुल 2,81,839 नकली नोट जब्त किए गए। इनमें 1000 के 82,494 और 500 के 1,32,227 नकली नोट शामिल रहे। साथ ही 100 के नकली नोटों की संख्या 59,713, 50 की 2,137, 20 की 184 और 10 रुपए के नोटों की संख्या कम से कम 615 रही। इसके अलावा 5 रुपए के 2001 नोट और 1 रुपए के 196 नकली सिक्के पकड़े गए।

0.12 करोड़ से ज्यादा रही नकली नोटों की वैल्यू  
आंकड़ों के मुताबिक 2016 में पकड़े गए कुल नकली नोटों की वैल्यू 10.12 करोड़ रुपए से ज्यादा रही। इनमें सबसे ज्यादा 5.65 करोड़ वैल्यू के नकली नोट दिल्ली में पकड़े गए। इसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, असम, झारखंड और उत्तराखंड का स्थान रहा। गोवा में 17,000 रुपए वैल्यू के कुल 21 नकली नोट जब्त हुए, जबकि छत्तीसगढ़, सिक्किम, अंडमान व निकोबार, दादरा व नागर हवेली, दमन व दीव और लक्ष्यद्वीप में एक भी नकली नोट नहीं पकड़ा गया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!