हमेशा सेना में जाना चाहता था: जनरल बिपिन रावत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Feb, 2018 03:17 PM

bipin rawat jammu kashmir uttarakhand

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का कहना है कि वह बचपन में अपने विद्यालय की पोशाक भले ही पहनते थे लेकिन उनके दिल में हमेशा सेना की वर्दी पहनने की लालसा रहती थी।  रावत के लिए जिंदगी ने शायद कुछ ऐसा ही तय कर रखा था। उन्होंने न सिर्फ सेना की वर्दी पहनी...

नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का कहना है कि वह बचपन में अपने विद्यालय की पोशाक भले ही पहनते थे लेकिन उनके दिल में हमेशा सेना की वर्दी पहनने की लालसा रहती थी।  रावत के लिए जिंदगी ने शायद कुछ ऐसा ही तय कर रखा था। उन्होंने न सिर्फ सेना की वर्दी पहनी बल्कि सेना प्रमुख के पद तक भी पहुंचे। उत्तराखंड से आने वाले रावत ने कहा कि वह शुरुआती शिक्षा के दौरान सीखे गए मानवीय सबकों को ‘‘भूले नहीं’’ हैं।   जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के छात्रों के एक समूह से बात करते हुये जनरल रावत ने कहा कि कभी भी कठिन परिश्रम से समझौता न करें और नाकामियों से आहत न हों।  उन्होंने कहा, ‘‘किसी के विफल होने पर उसकी क्षमता को कमतर न आंकें क्योंकि ऐसे लोग अगर तय कर लें, कठिन परिश्रम करें तो वह उन लोगों से भी आगे जा सकते हैं जिन्होंने सफलता पाई है।’’ 

सेना प्रमुख ने इसके बाद अपनी बात रखने के लिए पुरानी बातों को याद करते हुए कहा, ‘‘मेरे विद्यालय का एक छात्र था जो मुझसे एक वर्ष वरिष्ठ था। वह अपनी कक्षा में फेल हो गया और हमारे साथ हमारी कक्षा (नौवीं) में आ गया। कक्षा दस में उसका प्रदर्शन सामान्य रहा और वह पास हो गया लेकिन कक्षा 11 में उसने टॉप किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी इससे हैरान रह गये। जब बोर्ड पर रिजल्ट लगाया गया तो उसका नाम सबसे ऊपर था। मैं टॉप पांच छात्रों में था, लेकिन उसके परीक्षा परिणाम ने दिखाया कि जो लोग विफल होते हैं वह चाहें तो दुनिया के लिये नजीर बन सकते हैं।’’  सेना की वर्दी पहने रावत ने कहा कि वह छात्र बाद में प्रतिष्ठित डॉक्टर बना। 

 उन्होंने बाद में कार्यक्रम से इतर अपने बचपन का सपना साझा करते हुये कहा, ‘‘हां, मैं हमेशा से सेना में आना और देश की सेवा करना चाहता था।’’ रावत को देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में प्रतिष्ठित सोर्ड ऑफ ऑनर दिया गया था। उन्होंने कहा कि सेना का जीवन मुझे हमेशा से आर्किषत करता था।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!