अमेरिका के इशारे पर पाकिस्तान सरकार ने की हमारे खिलाफ कार्रवाई: हाफिज सईद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Feb, 2018 01:42 AM

pakistan government s action against us at the behest of america hafiz saeed

मुंबई आतंकी हमले के मुख्य सरगना और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने शनिवार को आरोप लगाया कि अमेरिका ने उनके संगठन के परमार्थ कार्यों के खिलाफ साजिश की है, इसलिए पाकिस्तानी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने को बाध्य है। पेरिस में वित्तीय कार्रवाई कार्य...

लाहौर: मुंबई आतंकी हमले के मुख्य सरगना और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने शनिवार को आरोप लगाया कि अमेरिका ने उनके संगठन के परमार्थ कार्यों के खिलाफ साजिश की है, इसलिए पाकिस्तानी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने को बाध्य है। 

पेरिस में वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की बैठक से कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने राष्ट्रपति के एक अध्यादेश के जरिए आतंकवाद निरोधक कानून में संशोधन किया ताकि संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध सभी व्यक्तियों और समूहों को प्रतिबंधित संगठनों और व्यक्तियों की राष्ट्रीय सूची में शामिल किया जा सके। पाकिस्तान ने एफएटीएफ की बैठक में आतंक का वित्तपोषण करने वाली निगरानी सूची में खुद का डाला जाना टाल दिया था। 

सईद ने कहा कि राष्ट्रपति के अध्यादेश को जेयूडी के ‘देशभक्ति’ के कार्यों को पंगु करने के लिए पारित किया गया क्योंकि अमेरिका और कई अन्य बाहरी शक्तियां जेयूडी कार्यकर्ताओं के अपने शैक्षणिक संस्थानों, एंबुलेंसों और अस्पतालों के जरिये पाकिस्तान के लिये काम करने से खुश नहीं हैं। सईद ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘हमने अमेरिका के खिलाफ राष्ट्र को एकजुट किया। इसलिए अमेरिकी प्रशासन देश में जेयूडी की प्रभावी भूमिका को और बर्दाश्त करने को इच्छुक नहीं है।’’ 

सईद को नवंबर में पाकिस्तान में नजरबंदी से रिहा किया गया था। उसके सिर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम था। उन्होंने कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान अमेरिका की मांगों के आगे आत्मसमर्पण करता रहेगा तो वह समय दूर नहीं है जब इस तरह की शक्तियां उसे अपना परमाणु कार्यक्रम वापस लेने को मजबूर कर देंगी।’’      

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!