रियो ने खिलाड़ियों को कहा अलविदा, ऐसा रहा इंडियन ओलिंपिक टीम का प्रदर्शन

Edited By ,Updated: 22 Aug, 2016 03:49 PM

rio olympic 2016

बारिश के बीच रियो में रंगारंग समापन समारोह में ब्राजील के इस शहर ने दुनिया के हजारों खिलाडिय़ों को भावनात्मक विदाई दी जिसके साथ यहां 31वें आेलिंपिक खेलों का समापन हो गया।

रियो डि जिनेरियो: बारिश के बीच रियो में रंगारंग समापन समारोह में ब्राजील के इस शहर ने दुनिया के हजारों खिलाडिय़ों को भावनात्मक विदाई दी जिसके साथ यहां 31वें आेलिंपिक खेलों का समापन हो गया। अंतर्राष्ट्रीय आेलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक ने खेलों के समापन की घोषणा की जिसके साथ 16 दिन चले खेलों के इस महासमर का आधिकारिक अंत हो गया जिसमें 42 खेलों में 205 देशों के 11000 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खचाखच भरे एेतिहासिक माराकाना स्टेडियम में तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच बाक ने कहा, ‘‘मैं 31वें आेलंपियाड के खेलों के समापन की घोषणा करता हूं।

रियो आेलंपिक में भारतीय दल का प्रदर्शन इस प्रकार रहा

बैडमिंटन
 पीवी सिंधू को महिला एकल फाइनल में कैरोलिना मारिन के खिलाफ शिकस्त के कारण रजत पदक मिला साइना नेहवाल महिल एकल में लीग चरण से आगे बढऩे में नाकाम रही किदांबी श्रीकांत पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में चीन के लिन डैन से हारे  ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा महिल युगल के नाकआउट में जगह बनाने में नाकाम रही  मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी भी नाकआउट में जगह बनाने में नाकाम रही 

कुश्ती
साक्षी मलिक ने महिला 58 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता विनेश फोगाट महिला 48 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में चोटिल होने के कारण हटी बबिता कुमारी महिला 53 किग्रा के प्री क्वार्टर फाइनल में हारी  लंदन आेलंपिक के कांस्य पकद विजेता योगेश्वर दत्त पुरुष 65 किग्रा फ्रीस्टाइल के क्वालीफाइंग राउंड में हारे संदीप तोमर पुरुष 57 किग्रा फ्रीस्टाइल के प्री क्वार्टर फाइनल में हारे ग्रीको रोमन में रविंदर खत्री और हरदीप सिंह दोनों क्रमश: 85 किग्रा और 98 किग्रा के प्री क्वार्टर फाइनल में हारे  नरसिंह यादव पुरुष 74 किग्रा फ्रीस्टाइल में हिस्सा लेने से बाहर। खेल पंचाट ने डोपिंग मामले में नाडा की क्लीनचिट के खिलाफ वाडा की अपील पर चार साल का प्रतिबंध लगाया।

जिम्नास्टिक
 दीपा करमाकर वाल्ट फाइनल में चौथे स्थान पर रही।
 
टेनिस
 मिश्रित युगल में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी कांस्य पदक के प्ले आफ में हारी पुरुष युगल में लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी पहले ही दौर में हारी  महिला युगल में सानिया मिर्जा और प्रार्थना थोंबारे भी पहले दौर में हारे 

निशानेबाजी
पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में अभिनव बिंद्रा फाइनल में चौथे स्थान पर रहे, गगन नारंग फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में जीतू राय फाइनल में आठवें स्थान पर रहे, गुरप्रीत सिंह फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम  पुरुष 50 मीटर पिस्टल में जीतू राय और प्रकाश नांजप्पा फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम पुरुष 50 मीटर राइफल प्रोन में गगन नारंग और चैन सिंह फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम पुरुष ट्रैप में मानजीत सिंह संधू और काइनन चेनाई फाइनल के लिए क्वालीफाई करने मंें नाकाम  पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में गुरप्रीत सिंह फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम पुरुष स्कीट में मेराज अहमद खान फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम  महिला 10 मीटर एयर राइफल में अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पाल फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम  महिला 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल में हीना सिद्धू दोनों स्पर्धाओं के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम

एथलेटिक्स
 महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज में ललिता बाबर फाइनल में 10वें स्थान पर, सुधा सिंह फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम महिला 100 मीटर में दुती चंद फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम महिला 200 मीटर में श्रावणी नंदा फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम महिला 400 मीटर में निर्मला शियोरान फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम महिला 800 मीटर में टिंटू लुका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम  महिला गोला फेंक में मनप्रीत कौर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम  महिला चक्का फेंक में सीमा पूनिया फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम  महिला 20 किमी पैदल चाल में खुशबीर कौर 54वें स्थान पर, सपना दौड़ पूरी नहीं कर पाई महिला चार गुणा 400 मीटर रिले में भारतीय टीम हीट दो में सातवें और कुल 13वें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम पुरुष चार गुणा 400 मीटर में भारतीय टीम डिस्क्वालीफाई पुरुष चक्का फेंक में विकास गौड़ा क्वालीफिकेशन में 28वें स्थान पर रहने के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम पुरुष 800 मीटर में जिनसन जानसन फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम पुरुष 400 मीटर में मुहम्मद अनस याहिया फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम  पुरुष लंबी कूद मे अंकित शर्मा फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम पुरुष त्रिकूद में रंजीत महेश्वरी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम पुरुष 20 किमी पैदल में गुरमीत सिंह, मनीष सिंह और जी कृष्णन पदक जीतने में नाकाम पुरुष 50 किमी पैदल चाल में संदीप कुमार 35वें स्थान पर पुरुष मैराथन में गोपी टी 25वें और खेता राम 26वें स्थान पर

हाकी
पुरुष हाकी टीम क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम से हारी  महिला टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम

मुक्केबाजी
 विकास कृष्ण 75 किग्रा क्वार्टर फाइनल में हारे  मनोज कुमार 64 किग्रा प्री क्वार्टर फाइनल में हारे  शिव थापा 56 किग्रा के पहले दौर में हारे 

तीरंदाजी
महिला टीम क्वार्टर फाइनल में हारी
महिला व्यक्तिगत मुकाबलों में दीपिका कुमारी और बोम्बायला देवी प्री क्वार्टर फाइनल जबकि लक्ष्मी रानी मांझी राउंड आफ 64 में हारी  पुरूष व्यक्तिगत में अतनु दास प्री क्वार्टर फाइनल में हारे

गोल्फ
पुरुष वर्ग में एसएसपी चौरसिया संयुक्त 50वें जबकि अनिर्बान लाहिड़ी संयुक्त 57वें स्थान पर रहे महिला वर्ग में अदिति अशोक 41वें स्थान पर रहीं

भारोत्तोलन
 सतीश शिवलिंगम पुरुष 77 किग्रा में 11वें स्थान पर  महिला 48 किग्रा में सेखोम मीराबाई चानू क्लीन एवं जर्क में तीन प्रयासों में शुरुआती वजन उठाने में नाकाम
 
टेबल टेबल
 शरत कमल, सौम्यजीत घोष, माखउमा दास और मनिका बत्रा सभी पहले दौर में हारे

रोइंग
 पुरुष एकल स्कल में दत्तू बबन भोकनाल 13वें स्थान पर

तैराकी
 महिला 200 मीटर में शिवानी कटारिया 28वें स्थान पर  पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई हीट में सजन प्रकाश 43 तैराकों में 41वें स्थान पर

जूडो
अवतार सिंह पहले दौर में हारे

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!