ITC फूड पार्क की स्थापना का असल सेहरा सुखबीर के सिर: हरसिमरत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Dec, 2017 02:19 AM

itc head of sukh sahir the founder of food park harsimrat

केंद्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि 1500 करोड़ रुपए की लागत से कपूरथला में स्थापित किया गया आई.टी.सी. फूड पार्क, जिसका मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा कल उद्घाटन किया गया, का सेहरा उनके पति व पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर...

चंडीगढ़(पराशर): केंद्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि 1500 करोड़ रुपए की लागत से कपूरथला में स्थापित किया गया आई.टी.सी. फूड पार्क, जिसका मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा कल उद्घाटन किया गया, का सेहरा उनके पति व पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के सिर बंधता है। 

शुक्रवार को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार ने अपने 10 सालों के कार्यकाल दौरान सुखबीर द्वारा अपनाई गई विकास पक्षीय नीति के परिणामस्वरूप लगभग 40,000 करोड़ रुपए का नया निवेश आकर्षित किया था। इसमें आई.टी.सी. का फूड पार्क भी शामिल है, जिसे लगवाने के लिए सुखबीर ने जोरदार प्रयास किए और आई.टी.सी. के चेयरमैन वाई.सी. दवेश्वर से कई मुलाकातें कीं। इस सिलसिले में हरसिमरत ने सुखबीर की दवेश्वर के साथ बैठकों की कुछ पुरानी फोटोज भी जारी कीं। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!