CM की कुर्सी पर दलित को बैठाऊंगा: केजरीवाल

Edited By ,Updated: 10 Dec, 2016 05:38 PM

punjab assembly elections  arvind kejriwal  amarinder singh prakash singh badal

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रवासी भारतीयों से ‘तन मन और धन’ से मदद करने की अपील करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यहां कहा है कि प्रदेश में अगर पार्टी की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दलित व्यक्ति को...

आदमपुर: पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रवासी भारतीयों से ‘तन मन और धन’ से मदद करने की अपील करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यहां कहा है कि प्रदेश में अगर पार्टी की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दलित व्यक्ति को बैठाऊंगा।  जालंधर जिले के आदमपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक तथा दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘‘प्रदेश में आप की सरकार बनने के बाद राज्य की जिस कुर्सी पर सुखबीर बैठे हैं, उस पर दलित समुदाय के व्यक्ति को बैठाया जाएगा।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘दलित समुदाय के व्यक्ति को सत्ता में भागीदारी देने डा. अंबेडकर के सपने को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी एेलान कर चुकी है कि राज्य में दलित समाज के व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इसलिए मैंने कहा है कि सुखबीर की कुर्सी दलित समुदाय के व्यक्ति को दी जाएगी।’’ 

केजरीवाल ने की जनता से अपील
 प्रवासी भारतीयों से आसन्न विधानसभा चुनाव में आप को ‘तन मन और धन’ से सहायता करने की अपील करते हुए आप नेता ने कहा, ‘‘प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो उन प्रवासियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी जो बाहर के मुल्कों में रह रहे हैं और यहां आकर बसना चाहते हैं। प्रवासियों को आप की सरकार यहां सभी सुविधायें उपलब्ध करवायेंगी जो यहां आकर बसना चाहते हैं।’’  केजरीवाल ने यह भी कहा, ‘‘पंजाब से बाहर चले गए यहां के उद्योग धंधों को वापस लाने के लिए प्रदेश में आप की सरकार व्यवस्था करेगी। राज्य में हमें क्या काम करना है, हमने इसका खाका तैयार कर लिया है।’’  

कैप्टन और बादल में है सांठगांठ 
केजरीवाल ने कहा, ‘‘एक महीने में नशे की आपूर्ति बंद कर देंगे। मजीठिया सहित इसके सभी कारोबारियों को जेल में बंद कर नशा आपूर्ति की प्रणाली को रोक देंगे। छह महीने में नशापीडित युवाओं का इलाज कर उन्हें मुख्य धारा में लाया जाएगा।’’  उन्होंने दोहराया कि दिल्ली की तर्ज पर यहां के सरकारी स्कूलों तथा अस्पतालों को बेहतर बनाया जाएगा और सारी व्यवस्था फ्री की जाएंगी ताकि लोगों को शिक्षा का बेहतर स्तर तथा अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सके जो अभी नहीं मिल रहा है।  उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पंजाब में कैप्टन (अमरिंदर सिंह) तथा (प्रकाश सिंह) बादल में सांठगांठ है और यही कारण है कि दोनों मिलकर प्रदेश में चुनाव लड रहे हैं। दोनों नेताओं में मिलीभगत है,क्यों कि दोनों में समझौता हो चुका है कि प्रदेश को पांच साल कैप्टन लूटेंगे और पांच साल बादल और पिछले 15 सालों से दोनों ने मिल कर सूबे को जमकर लूटा है।’’ 


कैप्टन के पास 2002 में कली कराने तक के पैसे नहीं थे
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप दोहराते हुए कहा, ‘‘कैप्टन के पास 2002 में कली कराने तक के पैसे नहीं थे। फिर वह मुख्यमंत्री बने और जुलाई 2005 में उनकी पत्नी परनीत कौर तथा बेटे रणिंदर के नाम स्विस बैंक में खाता खुला और पंजाब को लूटकर उसमें जमकर रुपया जमा किया गया।’’ आप नेता ने कैप्टन को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह गलत हैं तो कांग्रेस नेता उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दें।  केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और आप की सरकार बनने पर कैप्टन, बादल और मजीठिया को जेल भेजने की बात दोहराई। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!