कुछ साल बाद लोग पूछेंगे कि क्या पुरूष भी क्रिकेट खेलते हैं: प्रभु

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Jul, 2017 04:29 PM

after a few years people will ask if men also play cricket prabhu

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दो तिहाई सदस्य भारतीय रेलवे में काम करती हैं और इसलिए केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु..

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दो तिहाई सदस्य भारतीय रेलवे में काम करती हैं और इसलिए केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु गौरवान्वित पिता की तरह महसूस कर रहे हैं जिनकी बेटियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। आईसीसी विश्व कप में उप विजेता रही मिताली राज की अगुवाई वाली टीम के सम्मान समारोह में प्रभु ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आने वाले समय में लोग पूछेंगे कि क्या पुरूष भी क्रिकेट खेलते हैं।

प्रभु ने कहा कि क्रिकेट को पहले केवल पुरूष क्रिकेट के रूप में जाना जाता था लेकिन अब समय तेजी से बदल रहा है और हो सकता है कि 20 से 30 साल बाद कोई यह सोचे कि अच्छा पुरूष भी क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने कहा कि यह वास्तव में बहुत बड़ी उपलब्धि है जिससे पूरा देश खुश है। आपने कप नहीं जीता लेकिन आप लोगों के दिल जीतने में सफल रही। प्रभु ने इस अवसर पर मिताली से पूछे गए उस सवाल और फिर उनके जवाब का भी जिक्र किया जिसमें उनसे पूछा गया था कि उनका पसंदीदा पुरूष क्रिकेटर कौन है। मिताली ने इसके जवाब में कहा था, क्या कभी आपने किसी पुरूष क्रिकेटर से पूछा है कि उनकी पसंदीदा महिला क्रिकेटर कौन है?

प्रभु को लगता है कि महिला टीम की सफलता पुरूष क्रिकेटरों के लिए चेतावनी है। उन्होंने कहा कि कृपया सतर्क रहो। लोग अब ज्यादा से ज्यादा महिला क्रिकेट देख रहे हैं। पुरूष क्रिकेटरों को भगवान की तरह पूजा जाता है लेकिन अब महिलाएं भी क्रिकेट में हैं और भविष्य में क्रिकेट में भगवान नहीं बल्कि देवियों की पूजा होगी। कप्तान और उप कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित भारतीय टीम की दस खिलाड़ी अभी रेलवे में कार्यरत हैं।  

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!