भारत सैमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा

Edited By ,Updated: 28 Oct, 2016 08:38 AM

asian champions trophy 2016  india to take on south korea in semi final

भारत एशियाई चैंपियन्स ट्राफी हाकी टूर्नामैंट के सैमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा। कोरियाई टीम ने आज यहां लीग मैच में मलेशिया से मैच ड्रा किया जिससे वह राउंड रोबिन तालिका में चौथे स्थान पर रहा।  भारत 13 अंक लेकर लीग चरण में शीर्ष पर रहा लेकिन...

मलेशिया : भारत एशियाई चैंपियन्स ट्राफी हाकी टूर्नामैंट के सैमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा। कोरियाई टीम ने आज यहां लीग मैच में मलेशिया से मैच ड्रा किया जिससे वह राउंड रोबिन तालिका में चौथे स्थान पर रहा।  भारत 13 अंक लेकर लीग चरण में शीर्ष पर रहा लेकिन बाकी स्थानों के लिए आखिरी दिन के मुकाबलों पर सभी निगाह टिकी थी। 

पाकिस्तान ने चीन को 4-0 से हराकर अपने अंकों की संख्या 9 पर पहुंचाई। मलेशिया के भी कोरिया के खिलाफ आखिरी मैच से पहले इतने ही अंक थे। कोरिया के मैच से पहले सात अंक थे। पाकिस्तान का गोल अंतर हालांकि मलेशिया से खराब था और इस तरह से यदि दोनों टीमों के समान अंक रहते तो मेजबान टीम उपर रहती।  मलेशिया को दूसरा स्थान हासिल करने के लिए ड्रा या जीत की जरूरत थी लेकिन कोरिया जीत से दूसरे स्थान पर पहुंच जाता। इससे मलेशिया तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर खिसक जाता। कोरिया की जीत की स्थिति में भारत को सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिडऩा पड़ता। 

कोरिया के जियोंग जुन वू ने 37वें मिनट में गोल करके ऐसी संभावना बना दी थी लेकिन मलेशिया ने हार नहीं मानी। कोरियाई टीम 56वें मिनट तक बढ़त पर थी तथा भारत- पाकिस्तान सेमीफाइनल की संभावना बन रही थी लेकिन तभी राजी रहीम ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर मैच ड्रा करवा दिया। भारत के बाद मलेशिया लीग चरण में दस अंक के साथ दूसरे, पाकिस्तान 9 अंक लेकर तीसरे और दक्षिण कोरिया 8 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहा।  भारत के पास अब कोरिया की युवा टीम के खिलाफ पिछले मैच की गलतियों में सुधार करने का मौका रहेगा। वह मैच 1-1 से बराबर छूटा था। मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान एक अन्य सेमीफाइनल में मलेशिया से भिड़ेगा।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!