एशियन महाद्वीप शतरंज स्पर्धा - विदित और वैशाली को कांस्य पदक

Edited By ,Updated: 20 May, 2017 07:30 PM

asian continental chess championship   vidit and vaishali won bronze

एशियन महाद्वीप शतरंज स्पर्धा में भारत के खाते में दो कांस्य पदक आए है पुरुष वर्ग में विदित गुजराती नें तो महिला वर्ग में आर वैशाली नें कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है । पुरुष वर्ग में शीर्ष 10 में भारत से विदित के अलावा ग्रांड मास्टर सूर्या शेखर...

चेंगड़ू ,चीन।  (निकलेश जैन ) एशियन महाद्वीप शतरंज स्पर्धा में भारत के खाते में दो कांस्य पदक आए है  पुरुष वर्ग में विदित गुजराती नें तो महिला वर्ग में आर वैशाली नें कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है । पुरुष वर्ग में शीर्ष 10 में भारत से विदित के अलावा ग्रांड मास्टर सूर्या शेखर गांगुली कुल 3 खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे तो महिला वर्ग में शीर्ष 10 में वैशाली के अलावा मैरी एन गोम्स ,पदमिनी राऊत और स्वाति घाटे जगह बनाने में कामयाब रही . 

आज के मैच पर जिस पर सबकी नजरे लगी थी वह था यू यांगी और विदित के बीच होने वाला मैच वैसे तो 6 अंक पर 5 लोग थे पर विदित बेहतर टाईब्रेक के आधार पर विजेता बन सकते थे क्यूंकी सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले खिलाडी को ड्रॉ करने वाले खिलाड़ी पर वरीयता मिलती है और विदित 6 अंक वाले खिलाड़ियों मे 5 जीत के साथ सबसे उपर थे अतः जीतने पर उनके नाम 6 सीधी जीत होती और वह विजेता बन जाते पर मैच ड्रॉ रहा और और 6.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच गए  ऐसे मे चीन के हाऊ वांग नें फिलीपींस के सदोर्रा को पराजित कर 7 अंको के साथ एशिया का सरताज होने का गौरव हासिल कर लिया वही चीन के ही बू ज़्हियांगी भी 7 अंक पर पहुँचकर दूसरे स्थान पर रहे । अन्य भारतीय खिलाड़ियो में बी अधिबन और सूर्य शेखर गांगुली 6 अंको के साथ क्रमशः 8वे और 9वे स्थान पर रहे । पूर्व विजेता सेथुरमन 11वे और अरविंद चितांबरम को आज एक और हार का सामना करना पड़ा और वह 5.5 अंको के साथ 17वे  स्थान पर रहे । 

महिला वर्ग में वैशाली नें दिखाया दम 

भारत के लिए एशिया में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए वैशाली नें आज दिखाया की कम रेटिंग के बावजूद उनका खेल अब विश्व स्तर का हो चला है है । 17वी वरीयता प्राप्त वैशाली नें प्रतियोगिता की शुरुआत से जो लय पकड़ी वह अंत तक बनी रही । अंतिम राउंड में उन्होने जीत दर्ज करते हुए 6.5 अंको के साथ तीसरा स्थान और कांस्य पदक हासिल किया । 7.5 अंक के साथ स्वर्ण पदक वियतनाम की किम फूंग और 7अंको के साथ  रजत पदक कजखस्तान की गुलिसखान नें हासिल किया । 

6 अंको के साथ मैरी गोम्स चौंथे , पदमिनी  सातवे और स्वाति घाटे आठवे स्थान पर रही । 

भारतीय खिलाड़ियों की फ़ाइनल रैंकिंग 

IND

SNo   Name Rtg FED 1 2 3 4 5 6 7 8 9 Pts. Rk. Group
5 GM Vidit Santosh Gujrathi 2687 IND ½ ½ 1 1 0 1 1 1 ½ 6,5 3 Open
7 GM Adhiban B. 2672 IND ½ ½ ½ 1 1 1 ½ 0 1 6,0 8 Open
8 GM Ganguly Surya Shekhar 2653 IND 1 1 ½ ½ ½ ½ ½ ½ 1 6,0 9 Open
9 GM Sethuraman S.P. 2633 IND 1 ½ ½ 1 0 1 1 0 ½ 5,5 11 Open
15 GM Aravindh Chithambaram Vr. 2588 IND 1 1 ½ ½ 1 ½ 0 ½ 0 5,0 17 Open
17 GM Sengupta Deep 2586 IND 1 ½ ½ 1 ½ 0 1 ½ ½ 5,5 13 Open
18 GM Karthikeyan Murali 2585 IND ½ 1 ½ ½ 1 0 1 ½ 0 5,0 21 Open
21 GM Sandipan Chanda 2575 IND ½ 1 ½ ½ ½ 1 0 ½ ½ 5,0 28 Open
25 GM Lalith Babu M R 2529 IND ½ 1 ½ ½ ½ 0 1 0 ½ 4,5 37 Open
54 GM Sriram Jha 2390 IND ½ ½ 0 ½ ½ 1 0 ½ ½ 4,0 53 Open
4 IM Padmini Rout 2380 IND 0 1 1 ½ 1 ½ 1 0 1 6,0 7 Women
6 WGM Soumya Swaminathan 2359 IND 1 ½ 1 ½ ½ 0 ½ 1 ½ 5,5 14 Women
10 WGM Gomes Mary Ann 2318 IND 1 1 0 1 0 1 1 ½ ½ 6,0 4 Women
16 WGM Swati Ghate 2280 IND ½ 0 ½ 1 0 1 1 1 1 6,0 8 Women
17 WIM Vaishali R 2272 IND 1 ½ 1 0 1 1 1 0 1 6,5 3 Women
18 WIM Pratyusha Bodda 2269 IND 1 ½ 0 0 1 1 0 0 ½ 4,0 34 Women
19 IM Mohota Nisha 2260 IND 1 ½ ½ ½ ½ 0 1 ½ 1 5,5 13 Women
22 WIM Nandhidhaa Pv 2252 IND 1 0 ½ 1 0 1 1 ½ 0 5,0 16 Women
29 WGM Kiran Manisha Mohanty 2160 IND 1 0 0 1 1 0 0 1 1 5,0 15 Women

 

निकलेश जैन 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!