ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की होगी मोटी कमाई

Edited By ,Updated: 21 Mar, 2017 02:40 PM

australia offers big pay rise to its female cricketers

ऑस्ट्रेलिया के पुरूष और महिला क्रिकेटरों को मोटी धनराशि मिलनी...

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पुरूष और महिला क्रिकेटरों को मोटी धनराशि मिलनी तय है क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने केंद्रीय अनुबंध में पर्याप्त बढ़ोतरी की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया के पुरूष खिलाडिय़ों को अभी इस नए समझौते पर अभी अपनी सहमति नहीं जताई है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर दी गई रिपोर्ट के अनुसार एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मैच शुल्क, प्रदर्शन बोनस और बीबीएल अनुबंध से 14 लाख 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डालर कमा सकता है।  

रिपोर्ट के अनुसार ‘‘ऑस्ट्रेलियाई पुरूष खिलाडिय़ों को भी इस करार से फायदा मिलना तय है। अंतरराष्ट्रीय पुरूष खिलाडिय़ों के औसत वार्षिक रिटेनर में 2012 तक 816,000 ऑस्ट्रेलियाई डालर बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस करार के पूरे होने पर बिग बैश लीग अनुबंध, मैच शुल्क और प्रदर्शन बोनस को मिलाकर यह आंकड़ा 14 लाख 50 हजार डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। ’’ इसमें कहा गया है, ‘‘घरेलू स्तर पर खेलने वाले पुरूष खिलाडिय़ों की वार्षिक आय में भी वृद्धि होगी और उनका औसत वेतन 235,000 ऑस्ट्रेलियाई डालर तक पहुंच जाएगा जो वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 199,000 ऑस्ट्रेलियाई डालर है। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों को बहुत अधिक फायदा होगा।  

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों को सीए और एसीए के बीच नए करार में शामिल किया जाएगा तथा अंतरराष्ट्रीय और घरेलू महिला खिलाडिय़ों के वार्षिक वेतन में 125 प्रतिशत की वृद्धि होना तय है। नए प्रस्ताव के अनुसार महिला खिलाडिय़ों का औसत वेतन 79,000 डालर से 179,000 ऑस्ट्रेलियाई डालर तक पहुंचना तय है। यह आंकड़ा 2021 तक 210,000 ऑस्ट्रेलियाई डालर तक पहुंच सकता

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!