इन दिग्गज खिलाड़ियों के ये 5 रिकॉर्ड टूटना है बेहद मुश्किल

Edited By ,Updated: 15 Oct, 2016 03:47 PM

cricket sachin tendulkar muttiah muralitharan money jayasuriya

दुनियाभार में सबसे ज्यादा क्रेज क्रिकेट का ही है। इस खेल में खिलाड़ी कई नए रिकार्ड बनाते है और कई रिकार्डस को तोड़ते है ...

नई दिल्ली: दुनियाभर में सबसे ज्यादा क्रेज क्रिकेट का ही है। इस खेल में खिलाड़ी कई नए रिकार्ड बनाते है और कई रिकार्डस को तोड़ते है लेकिन क्रिकेट के मैदान कई दिग्गजों के ऐसे   ऐसे रिकार्ड है जिन्हें लंबे समय तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ सका। 

आइए देखते हैं इस दिग्गज खिलाड़ियों कें 5 रिकॉर्डस के बारे में जिसे तोड़ना बहुत ही मुश्किल हैं- 

सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकार्डस को अपने नाम किया और देश का नाम रोशन किया। उन्होंने क्रिकेट के 664 मुकाबलों में 34357 रन बनाए थे, जिसमें कुल 100 शतक हैं। सचिन ने 200 टैस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं। वहीं 463 वनडे इंटरनैशनल में 18426 रन बनाए हैं। सचिन ने सिर्फ एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है और इसमें उन्होंने 10 रन बनाए। उनके नाम वनडे में 49 और टैस्ट क्रिकेट में 51 शतक दर्ज हैं। 

मुथैया मुरलीधन
श्रीलंका के इस दिग्गज गेंदबाज के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। मुरली के नाम वनडे क्रिकेट में 534 और टैस्ट में 800 विकेट हैं। इसके बाद शेन वॉर्न हैं जिन्होंने 1001 विकेट लिए हैं।

फिल सिमंस
वैस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर और कोच फिल सिमंस ने पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में खेले गए मैच में अपने 10 ओवर्स के स्पैल में सिर्फ 3 रन दिए थे। उनका बोलिंग फिगर था- 10-8-3-4। ऐसा अब तक कोई दूसरा गेंदबाज नहीं कर पाया है।

जयसूर्या
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ कोलंबों के प्रेमदासा स्टेडियम में 952 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जयसूर्या ने 340 और रोशन महानामा ने 225 रनों की पारी खेली थी।

सर डॉन ब्रैडमैन
सर डॉन ब्रैडमैन को क्रिकेट इतिहास का वह बल्लेबाज जिन्होंने 52 टैस्ट मैचों में सर डॉन ने 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 29 शतक भी लगाए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!