वार्नर की धमाकेदार पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की बड़ी जीत

Edited By ,Updated: 08 Dec, 2016 11:40 AM

david warner  australia  newzealand  odi

डेविड वार्नर के साल के छठे शतक और पैट कमिन्स के अपने करियर की सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने आज यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे ....

कैनबरा: डेविड वार्नर के साल के छठे शतक और पैट कमिन्स के अपने करियर की सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने आज यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 116 रन की बड़ी जीत दर्ज करके 3 मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाकर चैपल हैडली ट्रॉफी हासिल की। वार्नर ने 115 गेंद में 14 चौकों और1  छक्के की मदद से 119 रन की पारी खेली। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 76 गेंद में 72 रन बनाए जबकि युवा ट्रेविस हेड ने 32 गेंद में 57 रन की पारी खेली। मिशेल मार्श ने अंत में सिर्फ 40 गेंद में 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 5 विकेट पर 378 रन तक पहुंचाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 47.2 आेवर में 262 रन पर ढेर हो गई। उसकी तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 81 रन बनाए जबकि जेम्स नीशाम ने 74 रन की पारी खेली। 

कमिन्स ने 41 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और जेम्स फाकनर ने दो.दो विकेट हासिल किये। आस्ट्रेलिया ने इस तरह से हाल की पराजयों से उबरकर शानदार वापसी की। वह दक्षिण अफ्रीका से उसकी सरजमीं पर वनडे श्रृंखला में 0-5 से हार गया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर 3 टैस्ट मैचों की श्रृंखला 2-1 से पराजित किया। मार्टिन गुप्टिल (45) ने न्यूजीलैंड को तूफानी शुरूआत दिलाई। उनके आउट होने के बाद स्कोर दो विकेट पर 52 रन हो गया। विलियमसन और नीशाम ने यहीं से तीसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद बाकी बल्लेबाज बड़े लक्ष्य के दबाव में आ गये और फिर आस्ट्रेलिया ने उसकी पारी समेटने में देर नहीं लगायी।  

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन का टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला गलत साबित हुआ और मेजबान टीम ने बल्लेबाजी की अनुकूल पिच का पूरा फायदा उठाया। वार्नर ने एकदिवसीय मैचों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 101 गेंद में अपना 10वां शतक पूरा किया। यह पिछली 5 वनडे पारियों में वार्नर का तीसरा और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला शतक है। वार्नर से अधिक शतक आस्ट्रेलिया के सिर्फ तीन बल्लेबाजों रिकी पोंटिंग (30), मार्क वा (18) और एडम गिलक्रिस्ट (16) के नाम दर्ज हैं।  पारी के 37वें आेवर में वार्नर ने तेज गेंदबाज कोलिन डि ग्रैंडहोम की गेंद पर कवर में विलियमसन को कैच थमाया जिससे स्मिथ के साथ उनकी दूसरे विकेट की 145 रन की साझेदारी का अंत हुआ। 

सिडनी में करियर की सर्वश्रेष्ठ 164 रन की पारी खेलने वाले स्मिथ ने एक बार फिर अर्धशतक पूरा किया। वह जब 56 रन बनाकर खेल रहे थे तब ग्रैंडहोम की गेंद उनकी ग्रोइन पर लगी। उन्होंने टिम साउथी की गेंद पर मिशेल सेंटनर को कैच थमाया। हेड श्रृंखला का अपना दूसरा अर्धशतक जडऩे के बाद साउथी का शिकार बने।  इससे पहले सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच एक बार फिर नाकाम रहे। वह सेंटनर के 13वें आेवर में बोल्ड हुए। इससे दो गेंद पहले ही विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने उनका कैच टपकाया था। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!