लास वेगास हमले में बाल-बाल बची स्टार टेनिस खिलाड़ी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Oct, 2017 10:13 AM

during las vegas attack tennis player laura robson safe but in shock

अमेरिका के लास वेगास में म्यूजिक कंसर्ट के दौरान हुई गोलीबारी के दाैरान ब्रिटिश टेनि...

नई दिल्लीः अमेरिका के लास वेगास में म्यूजिक कंसर्ट के दौरान हुई गोलीबारी के दाैरान ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी लॉरा रोबसन बाल-बाल बचीं। रोबसन ने इस खाैफनाक मंजर का दृश्य बयां करते हुए कहा ' ' पहले तो ऐसा लगा कि कोई पटाखे फोड़ रहा है, लेकिन फिर अचानक लोगों ने भागना शुरू कर दिया।'

रोबसन ने कहा कि वह इस घटना में बच तो गई, लेकिन इससे उन्हें गहरा सदमा लगा है। उन्होंने कहा कि मैं ठीक हूं, मेरा एक मित्र इस समारोह में आई भीड़ में मौजूद था और वह घायल हुए लोगों की मदद कर रहा था, हम सब गहरे सदमे में हैं।

बता दें कि हमलावर 64 वर्षीय स्टीफन पैडॉक ने लास वेगास के मैंडाले बे रिसॉर्ट व कैसिनो की 32वीं मंजिल पर हो रहे कंट्री म्यूजिक फेस्टिवल (रूट-91 हार्वेस्ट फेस्टिवल) में रविवार रात 10.30 बजे उस समय अंधाधुंध गोलियां चलाई जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई और 200 लोग घायल हुए हैं। हमलावर पैडॉक को मार गिराया है जो लास वेगास से तकरीबन 80 मील दूर मिसकुइट (नेवादा) का रहने वाला है। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!