इंगलैंड ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

Edited By ,Updated: 31 Aug, 2016 11:49 AM

england alex hales jos buttler pakistan world record

एलेक्स हेल्स (171) की असाधारण पारी, जोस बटलर (नाबाद 90) और जो रूट (85) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत इंगलैड ने 5 मैचों...

ट्रेंट ब्रिज: एलेक्स हेल्स (171) की असाधारण पारी, जोस बटलर (नाबाद 90) और जो रूट (85) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत इंगलैड ने 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के तीसरे मैच में मंगलवार को निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर लिया और पाकिस्तान को 42.4 ओवर में 275 रन पर समेट कर 169 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।   
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और जैसन रॉय 19 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एलेक्स हेल्स (171) ने शानदार बल्लेबाजी का उदाहराण पेश करते हुये 55 गेंदों में 50, 83 गेंदों में 100 और 110 गेंदों में 150 रन बनाए।  हेल्स ने 122 गेंदों में 22 चौके और 4 छक्कों की मदद से शानदार 171 रन बनाए। इस धुंआधार पारी की बदौलत हेल्स ने इंगलैड की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। हेल्स से पहले रोबिन स्मिथ ने 21 मई 1993 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बर्मिंघम में नाबाद 167 रन बनाए थे।  
 
 
हेल्स के अलावा जोस बटलर ने 51 गेंदों में 7 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 80 तथा जो रूट ने 86 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 85 रनों का योगदान दिया। बटलर ने अपने देश के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का नया रिकॉर्ड भी बनाया। इसके अलावा कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 57) ने जिम्मा संभाला और चौथे विकेट के लिए केवल 12 ओवरों में 161 रन की अटूट साझेदारी करके पाकिस्तानी आक्रमण को तहस नहस करते हुये अपनी टीम को स्कोर 3 विकेट पर 444 रन तक पहुंचा दिया।  
 
इस स्कोर के साथ ही इंगलैड ने वनडे में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले वनडे में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड श्रीलंका के नाम पर था जिसने 2006 में नीदरलैंड के खिलाफ एम्सटेलवीन में 9 विकेट पर 443 रन बनाए थे। इंगलैड का इससे पहले सर्वाधिक स्कोर नौ विकेट पर 408 रन था जो उसने पिछले साल बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। इंग्लैंड ने आखिरी दस ओवरों में 135 रन जोड़े और यह भी नया रिकॉर्ड है।  पाकिस्तान की तरफ से हसन अली को दो और मोहम्मद नवाज को एक विकेट मिला। इसके अलावा कोई भी गेंदबाज आज इंग्लिश बल्लेबाजों टिक नहीं सका। वहाब रियाज पाकिस्तान के सबसे मंहगे गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने 10 ओवर में 110 रन लुटाये जो वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे मंहगा ओवर रहा।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!