इंग्लैंड दौरे में पहला मैच 0-2 से हारी भारतीय महिलाएं

Edited By ,Updated: 05 May, 2016 02:11 PM

england rio olympics hockey penalty corners

रियो ओलंपिक से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लक्ष्य के साथ इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय महिला हॉकी टीम को 5 मैचों की सीरीज..

इंग्लैंड: रियो ओलंपिक से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लक्ष्य के साथ इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय महिला हॉकी टीम को 5 मैचों की सीरीज का अपना पहला मैच 0-2 से गंवाना पड़ा है। 
 
 बुलंद इरादों के साथ उतरी भारतीय टीम ने मैच में तेजतर्रार शुरुआत की और सातवें मिनट में ही पेनल्टी कार्नर हासिल कर लिया लेकिन भारत ने इस मौके को गंवा दिया। पहले क्वार्टर में भारतीय महिलाओं ने अपना दबदबा कायम रखा हालांकि वह टीम का खाता खोलने में असफल रहीं। दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखते हुए खेल को आगे बढ़ाया। इस बीच कप्तान रितु रानी के पास गोल करने का सुनहरा मौका हाथ लगा लेकिन उनके जोरदार शाट को ब्रिटेन की गोलकीपर ने बीच में ही रोक लिया। ब्रिटेन ने दूसरे क्वार्टर के समाप्त होने से पहले एक पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन वह इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी। पहले हाफ की समाप्ति तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं।   
 
तीसरे क्वार्टर में ब्रिटेन ने अपने खेल में तेजी लाई और इली रायर ने शानदार प्रयास कर टीम का और मैच का पहला गोल दाग दिया। हालांकि इस क्वार्टर में दोनों ही टीमों की तरफ से अन्य कोई गोल नहीं किया जा सका लेकिन मेजबान टीम ने 1-0 की अपनी बढ़त बरकरार रखी।  चौथे क्वार्टर में भारतीय खिलाडियों ने वापसी की भरपूर कोशिश की लेकिन मैच के समाप्त होने के चंद मिनट पहले रायर ने पेनल्टी कार्नर पर गोल करते हुए अपनी टीम को 2-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। रायर का यह दूसरा गोल था। निर्णायक समय तक मैच में अन्य कोई गोल नहीं हो सका और मेजबान टीम ने मुकाबला 2-0 से जीतते हुए 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत सीरीज का अपना दूसरा मैच गुरुवार को खेलेगा। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!