सोशल मीडिया पर ठेठ इंदौरी स्टाइल में छाया रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Sep, 2017 05:58 PM

india australia match in typical indoor style on social media

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यहां होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे एक दिवसीय मैच के दौरान सोशल मीडिया पर मसखरी के खूब चौके-छक्के जड़े गए। इंटरनेट

इंदौर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यहां होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे एक दिवसीय मैच के दौरान सोशल मीडिया पर मसखरी के खूब चौके-छक्के जड़े गए। इंटरनेट की दुनिया के निवासियों ने मैच को लेकर अपनी मजेदार टिप्पणियों में बोलचाल की खालिस इंदौरी शैली का भी जमकर इस्तेमाल किया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों द्वारा भारतीय गेंदबाजों की धुनाई के वक्त चुटकी लेते हुए मेजबान टीम के एक प्रशंसक ने फेसबुक पर लिखा कि इंदौर में बारिश की भोत जरूरत है भिया।

ये ऑस्ट्रेलिया वाले तो मान ही नी रिए हैं। मैच के दौरान बारिश के खतरे को लेकर वॉट््स ऐप पर यह लतीफा खूब चला, इंदौर में बारिश की आवक-जावक को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को खासतौर पर डांडिया की प्रैक्टिस भी कराई गई है। मैच के दौरान बारिश आने पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डांडिया प्रतियोगिता करा दी जायेगी। सोशल मीडिया के मसखरों ने मैच के दौरान टीम इंडिया को बधाई देने के लिये मजाकिया बधाई संदेश भी चलाए।

ऐसे ही एक वायरल संदेश में भारतीय कप्तान विराट कोहली को बॉस और चीकू भाई की उपमा दी गयी जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को Þप्रेरणा स्रोतÞ और दादा दयालु बताया गया। इस संदेश में भारतीय टीम के दूसरे खिलाडिय़ों को भी ठेठ इंदौरी शैली में मजेदार उपमाओं से नवाजा गया। बोलचाल की इंदौरी शैली में अपनी मजाकिया रचनाओं के लिए मशहूर पंकज क्षीरसागर ने फेसबुक पर मिनट-मिनट पर  स्कोर अपडेट कर रहे लोगों से तंग आकर लिखा, Þकृपया फेसबुक पे बॉल टू बॉल स्कोर अपडेट न करें। अपन ञ्जङ्क पे कोई खाना खजाना नहीं देख रहे हैं!


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!