चेपक में 30 साल बाद आमने सामने होंगे भारत-आस्ट्रेलिया

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Sep, 2017 09:01 PM

india vs australia head face to face after 30 year

भारत और आस्ट्रेलिया ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेपक में जब इससे पहले आखिरी बार एक दूसरे के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था तब विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ का जन्म...

नई दिल्लीः भारत और आस्ट्रेलिया ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेपक में जब इससे पहले आखिरी बार एक दूसरे के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था तब विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ का जन्म भी नहीं हुआ था जबकि रोहित शर्मा और डेविड वार्नर दुधमुंहे बच्चे थे। भारत और आस्ट्रेलिया 17 सितंबर को जब पहला वनडे खेलने के लिये उतरेंगे तो यह 30 साल में पहला अवसर होगा जबकि वे चेपक पर सीमित ओवरों का कोई मैच खेलेंगे। इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर खेला गया एकमात्र वनडे मैच नौ अक्तूबर 1987 को खेला गया था। यह चेपक पर खेला गया पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी था।   

यहां भारत खेल चुता है 11 मैच
इस मैच से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले चेपक पर अब तक कुल 20 वनडे खेले गये हैं लेकिन संयोग से कभी भारत और आस्ट्रेलिया आमने सामने नहीं रहे। आस्ट्रेलिया ने इस मैच के बाद यहां तीन वनडे और खेले थे लेकिन तब उसके प्रतिद्वंद्वी जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड थे। भारत ने चेपक पर कुल 11 मैच खेले हैं जिनमें से छह में उसे जीत और चार में हार मिली। एक मैच का परिणाम नहीं निकला। भारत और आस्ट्रेलिया ने यहां पर नौ अक्तूबर 1987 को रिलायंस विश्व कप का मैच खेला था। इस बेहद रोमांचक मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्योफ मार्श की 110 रन की पारी से निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 270 रन बनाये। के श्रीकांत (70) और नवजोत सिद्धू (73) के अर्धशतकों से भारत एक बार जीत की स्थिति में दिख रहा था लेकिन आखिर में उसने 40 रन के अंदर सात विकेट गंवा दिये और एक रन से यह मैच हार गया।   

शत प्रतिशत रिकाॅर्ड के साथ उतरेगी आस्ट्रेलिया टीम
आस्ट्रेलिया ने इसके बाद चेपक पर जो तीन अन्य मैच खेले उनमें उसने आसानी से जीत दर्ज की। इस तरह से कहा जा सकता है कि आस्ट्रेलियाई टीम यहां शत प्रतिशत रिकार्ड के साथ उतरेगी। आस्ट्रेलिया ने हालांकि चेपक पर आखिरी वनडे 1996 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।  भारत और आस्ट्रेलिया ने इस बीच हालांकि चेपक पर चार टेस्ट मैच खेले और इनमें से तीन में भारतीय टीम विजेता रही जबकि एक मैच ड्रा समाप्त हुआ था। भारत ने 1998, 2001 और 2013 में खेले गये टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी जबकि इस बीच 2004 में खेला गया टेस्ट ड्रा रहा था।   

CRICKET की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Facebook आैर Twitter पर फोलो करें।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!