भारतीय मुक्केबाजों का एशियाई युवा चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन जारी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Jul, 2017 09:08 PM

indian boxers continue to perform well in asian youth championship

भारत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और चार मुक्केबाजों ने यहां एशियाई युवा चैम्पियनशिप के दूसरे दिन क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

बैंकाक: भारत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और चार मुक्केबाजों ने यहां एशियाई युवा चैम्पियनशिप के दूसरे दिन क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। सुदीप कुमार (52 किग्रा), अंकित कुमार (60 किग्रा), नवीन बूरा (69 किग्रा) और मोहम्मद इताश खान (56 किग्रा) ने शुरूआती बाउट में जीत दर्ज कर अंतिम आठ में जगह बनायी।  

सुदीप रिंग में उतरने वाले पहले मुक्केबाज रहे और उन्होंने बिना किसी समस्या के इराक के इस्कंदर याहया हुशाम को पस्त कर दिया। अब वह जापान के नाकागाकी रूयुतारो से भिड़ेंगे। अंकित ने इसी तरह से इंडोनेशिया के मिधुन रेजा पर आसान जीत से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। अब कल वह किर्गीस्तान के एजेनबर्डी एडिलेट से भिड़ेंगे जिन्हें पहले दौर में बाई मिली।

नवीन ने किर्गीस्तान के यार्सकुलोव अर्जान को पस्त किया और अब वह चीन के हुआंग रूई से भिड़ेंगे जिन्हें पहले दौर में बाई मिली। विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले अनुभवी इताश ने मंगोलिया के सागानबाटार मुंखबाटार को पराजित किया। इसमें 23 देशों के 120 मुक्केबाज शिरकत कर रहे हैं।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!