कोहली की खलेगी कमी, कई स्टार खिलाडिय़ों के बिना शुरू होगा IPL 10

Edited By ,Updated: 04 Apr, 2017 12:02 PM

indian premier league

पैसों को लेकर प्रशासनिक रस्साकशी के कारण हाल में चर्चा में रहा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का दसवां सत्र कल जब शुरू होगा तो क्रिकेट प्रेमियों को धूमधड़ाके...

नई दिल्ली: पैसों को लेकर प्रशासनिक रस्साकशी के कारण हाल में चर्चा में रहा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का दसवां सत्र कल जब शुरू होगा तो क्रिकेट प्रेमियों को धूमधड़ाके और रोमांच से भरे इस टी20 लीग में विराट कोहली और कई अन्य स्टार खिलाडिय़ों की विराट उपस्थिति की निश्चित तौर पर कमी खलेगी।  

कोहली सहित कई भारतीय खिलाड़ी या तो पूरे टूर्नामेंट में या फिर से शुरूआती चरण में नहीं खेल पाएंगे जिससे इसकी चमक कुछ फीकी पड़ गई है। यहां तक कि इस बार के टूर्नामेंट को पहले ही कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कई राज्य इकाइयों ने यह कहकर मैचों के आयोजन में असमर्थता जता दी थी कि उनके पास इसके लिये पर्याप्त धनराशि नहीं है। इसके बाद उच्चतम न्यायालय से नियुक्ति प्रशासकों की समिति (सीआेए) ने यह मसला सुलझाया।  

सीआेए के पास अब अधिकारियों पर नजर रखने की अहम जिम्मेदारी होगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि टूर्नामैंट के दौरान इस तरह की कोई परेशानी खड़ी नहीं हो। अगर क्रिकेट से जुड़े मसले की बात करें तो यह अगले सप्ताह ही पता चल पाएगा कि कोहली रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से कब खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे क्योंकि वह अब भी कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। हैदराबाद में कल जब आरसीबी और मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें उदघाटन मैच में आपस में भिड़ेंगी तो भारतीय कप्तान की कमी उसमें स्पष्ट रूप से खलेगी। पिछले सत्र में कोहली ने लगभग 1000 रन बनाए थे और उन्होंने जो 4 शतक लगाए थे वे सभी बेहतरीन थे। उनके नाम पर अभी आईपीएल में सर्वाधिक 4110 रन भी दर्ज हैं।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!