आयरलैंड क्रिकेट टीम अगले साल पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी उद्घाटन टेस्ट मैच

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Oct, 2017 05:27 PM

ireland cricket team to play inaugural test match against pakistan next year

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पुष्टि कर दी कि आयरलैंड क्रिकेट टीम अगले साल अपना उद्घाटन टेस्ट मैच खेलेगी। क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित प्रारूप में आयरलैंड का पहला मैच अगले साल पाकिस्तान के खिलाफ डबलिन में होने की संभावना है।

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पुष्टि कर दी कि आयरलैंड क्रिकेट टीम अगले साल अपना उद्घाटन टेस्ट मैच खेलेगी। क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित प्रारूप में आयरलैंड का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ डबलिन में होने की संभावना है। अगले साल अप्रैल के आखिर या मई के शुरू में खेले जाने वाले टेस्ट को लेकर दोनों टीमों के बीच वार्ता चल रही है और इस सप्ताह ऑकलैंड में आईसीसी की बैठक में जारी रहने की उम्मीद है। आयरलैंड के क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा पल होगा जब वो अपने घर के प्रशंसकों के सामने खेलेगी।

PunjabKesari

क्रिकेट आयरलैंड के सीईओ वॉरेन डेट्रोम ने कहा, "हमारे टेस्ट स्टेटस का पीछा करना  खेल के शिखर स्वरूप को खेलने की इच्छा से प्रेरित था ताकि हमारे खिलाड़ी आयरलैंड की ओर से खेलने का सपना पूरा कर सकें और विकल्प के तौर पर इंग्लैंड का दौरा ना करें।"

इस साल जून मे मिला था टेस्ट दर्जा
बता दें कि आयरलैंड और अफगानिस्तान को इस साल जून में आईसीसी द्वारा टेस्ट दर्जा प्रदान किया गया था। आयरलैंड की टीम ने 2007 विश्व कप में पाकिस्तान को धूल चटाई थी और उस जीत की यादें इस अहम मैच से पहले टीम का आत्मविश्वास बढ़ा सकती है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!