PCB के नए अध्यक्ष बने नजम सेठी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Aug, 2017 05:37 PM

nakam sethi

नजम सेठी को अगले तीन वर्षाें के लिए सर्वसम्मति से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) का अगला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।  पीसीबी के नए बोर्ड ऑफ गवनर्स (बीओजी) ने बुधवार को सेठी को अध्यक्ष चुना....

लाहौर: नजम सेठी  को अगले तीन वर्षाें के लिए सर्वसम्मति से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) का अगला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।  पीसीबी के नए बोर्ड ऑफ गवनर्स (बीओजी) ने बुधवार को सेठी को अध्यक्ष चुना। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बीओजी में सेठी की नियुक्ति के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के बाद पीसीबी में सेठी की नियुक्ति का फैसला किया गया है। बीओजी के किसी अन्य सदस्य ने इस पद के लिए अपना नामांकन नहीं भरा और सभी 10 सदस्यों ने सर्वसम्मति से सेठी को क्रिकेट संस्था के प्रमुख पद पर चुन लिया।  

सेठी इस पद पर शहरयार खान की जगह लेंगे। गत माह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाका शरीफ ने पीसीबी की बीओजी में सेठी की नियुक्ति की थी जिसके बाद उनका इस पद चुना जाना तय था। साथ ही बताया जा रहा है कि पूर्व क्रिकेटरों को भी सेठी का समर्थन हासिल था। सेठी पाकिस्तान सुपर लीग(टी 20) टूर्नामेंट के भी प्रमुख हैं। 

पूर्व क्रिकेटरों में वसीम अकरम, राशिद लतीफ जैसे दिग्गज सेठी के समर्थक माने जाते हैं। वसीम ने सेठी की नियुक्ति पर खुशी जताते हुये कहा कि बहुत लोगों ने पीएसएल के बारे में सोचा लेकिन सेठी ने इसे अमल में लाया। चार वर्ष का समय इस प्रणाली को समझने के लिए काफी है। वह प्रबंधन को अच्छी तरह समझते हैं और वह इस पद पर सही उम्मीदवार भी हैं। राशिद ने कहा कि सेठी इस पद पर सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं। उन्होंने ही पीएसएल को सफल कराया है। वह देश में अंतरराष्ट्रीय टीमों को भी बुलाने पर जोर देते हैं और उन्हें इसमें काफी सफलता भी मिली है। वह युवाओं पर भी काफी काम करते हैं। हमें यकीन है कि वह पीएसएल की तरह पीसीबी को भी आगे ले जाएंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!