चोपड़ा के तिहरे शतक के दम पर हिमाचल ने 729 रन बनाकर पारी घोषित की

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Oct, 2017 07:54 PM

prashant chopra hits 338 as hp score mammoth 729 8 decl vs punjab

सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा के 338 रनों के दम पर हिमाचल प्रदेश ने...

धर्मशालाः सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा के 338 रनों के दम पर हिमाचल प्रदेश ने रणजी ट्राफी के ग्रुप डी के मैच आज यहां पंजाब के खिलाफ आठ विकेट के नुकासन पर 729 रन बना पारी घोषित कर दी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पंजाब ने एक विकेट पर 110 रन बने लिये हैं। जीवनजोत सिंह 34 रन पर नाबाद हैं जिनका साथ उदय कौल (दो रन नाबाद ) दे रहे हैं।

सलामी बल्लेबाज परगट सिंह ने आउट होने से पहले 69 गेंद में 64 रन की आक्रामक पारी खेली। यह मैच अब तक चोपड़ा के नाम रहा जिन्होंने इस सत्र का पहला तिहरा शतक जड़ा। पिछले सत्र में नौ सौ से ज्यादा रन बनाने वाले चोपड़ा को हाल ही में भारत की ए टीम में भी जगह मिली थी।  चोपड़ा ने कल के नाबाद 271 रनों से आगे खेलना शुरू किया और सिर्फ 363 गेंद में 44 चौकों और दो छक्कों की मदद से 338 रन बनाये। 

ऑफ स्पिनर परगट ने अपनी गेंद पर उनका कैच कर इस मैराथन पारी का अंत किया।   हरभजन सिंह की गैरमौजूदगी में कमजोर हुई पंजाब की गेंदबाजी का हिमाचल के दूसरे बल्लेबाजों ने भी भरपूर फायदा उठाया। अंकुश बैंस ने 80 और ऋषि धवन ने 49 रन बनाये। पंजाब की तरफ से संदीप शर्मा ने सर्वाधिक चार विकेट चटके।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!