रणजी ट्राफी: सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने रिषभ पंत

Edited By ,Updated: 09 Nov, 2016 11:49 AM

ranji trophy  rishabh pant becomes fastest indian to score century in first class cricket

दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत झारखंड के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच में केवल 48 गेंदों पर शतक ठोककर भारत की तरफ से प्रथम श्रेणी मैचों में सबसे तेज बनाने वाले बल्लेबाज बने..

नई दिल्ली: दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत झारखंड के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच में केवल 48 गेंदों पर शतक ठोककर भारत की तरफ से प्रथम श्रेणी मैचों में सबसे तेज बनाने वाले बल्लेबाज बने।  केरल के थुम्बा में खेले जा रहे इस मैच में पंत आखिर में 67 गेंदों पर 8 चौकों अैर 13 छक्कों की मदद से 135 रन बनाकर आउट हुए। इस युवा खिलाड़ी ने अब तक इस सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 

उन्होंने 7 पारियों में 133.16 की औसत और 113.17 के स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाए हैं। यह उनका इस सत्र में चौथा शतक है। वह अब तक 5 मैचों में 44 छक्के जड़ चुके हैं।  पंत ने इस सत्र में अब तक 146, 308, 24, 09, 60, 117 और 135 रन की पारियां खेली हैं।  अपनी धमाकेदार पारी के दौरान पंत ने तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज वीबी चंद्रशेखर और असम के बल्लेबाज राजेश बोरा का 28 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने समान 56 गेंदों पर शतक जड़ा था। बोरा ने फरवरी 1988 में त्रिपुरा के खिलाफ गुवाहाटी में रणजी मैच में जबकि चंद्रशेखर ने उसी वर्ष के आखिर में तमिलनाडु की तरफ से शेष भारत के खिलाफ यह कारनामा किया था।  

दिलचस्प बात यह है कि इस पारी से चंद्रशेखर ने 1990 में न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में जगह बनाई थी।  विश्वस्तर पर प्रथम श्रेणी मैचों में सबसे कम गेंदों पर शतक का रिकार्ड आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड हुक्स के नाम पर है जिन्होंने 1982 में शैफील्ड शील्ड के मैच में साउथ आस्ट्रेलिया की तरफ से विक्टोरिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में केवल 34 गेंदों पर शतक ठोक दिया था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!