रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Jun, 2017 02:40 PM

south africa beat england in an exciting match equal to series

आंदिले फेललुकवायो के बेहतरीन फाइनल ओवर से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दूसरे ट््वंटी 20 मैच में रोमांचक अंदाज में तीन...

टांटन: आंदिले फेललुकवायो के बेहतरीन फाइनल ओवर से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दूसरे टी 20 मैच में रोमांचक अंदाज में तीन रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।  दोनों टीमों के बीच यहां शुक्रवार को हुये दिन-रात्रि मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जेजे स्मट्स के 45 रन और कप्तान एबी डीविलियर्स के 20 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों से बने 46 रनों की बदौलत निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इसके जवाब में इंग्लैंड 20 ओवर के खेल में छह विकेट पर 171 रन ही बना सकी। 
PunjabKesari
इंग्लैंड के लिये ओपनर जेसन रॉय ने 67 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 47 रनों का योगदान दिया।  इंग्लैंड इस मैच को आसानी से जीतने की स्थिति में थे लेकिन आखिरी ओवरों में शीर्ष स्कोरर रॉय को फील्ड पर बाधा पैदा करने के कारण वापिस भेज दिया गया। रॉय पिच पर विकेट और फील्डर के बीच मेें भाग रहे थे जब फेललुकवायो ने अंपायर से इसके खिलाफ अपील की और वीडियो समीक्षा के बाद रॉय को वापिस भेज दिया गया। रॉय और बेयरस्टो ने दूसरे विकेट के लिये 110 रन की अहम साझेदारी की लेकिन जब टीम को जीत के लिये आखिरी तीन ओवर में 29 रन की जरूरत थी इंग्लैंड के बाकी के बल्लेबाज यह रन नहीं बना सके। 
PunjabKesari
मेजबान टीम को आखिरी ओवर में 12 रन चाहिये था जब फेललुकवायो की यार्कर गेंदों पर तीन गेंदों में एक ही रन बना और लियाम लिंविंगस्टोन गलती से रनआउट हो गये। लियाम डॉसन ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया लेकिन तब तक इंग्लैंड हार चुका था। क्रिस मौरिस ने इंग्लैंड के दो विकेट और डेन पीटरसन तथा फेललुकवायो ने एक एक विकेट लिया। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक मैच कार्डिफ में रविवार को होगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!