वो 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने विंडीज के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Jun, 2017 09:43 PM

the five indian batsmen who scored the most runs against the west indies

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार मिलने के बाद अब भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए उतरेगी....

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार मिलने के बाद अब भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए उतरेगी। दोनों टीमों के बीच 5 वनडे और 1 टी20 मैच खेला जाएगा। विंडीज की धरती पर भारतीय टीम के बल्लेबाज बगैर कोच सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेलने उतरेंगे। विंडीज टीम के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों का हमेशा बोलबाला रहा है। आइए जानें उन पांच बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने विंडीज के खिलाफ खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए है -

1. सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर विंडीज टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाडियों में पहले स्थान पर हैं । उनका बल्ला इस टीम के खिलाफ हमेशा बोलता नजर आया है। उन्होंने विंडीज के खिलाफ 39 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 शतकों और 11 अर्धशतकों की सहायता से 1573 रन बनाए हैं ।
PunjabKesari
2. राहुल द्रविड़
भारतीय टीम की दीवार के नाम से पहचान बनाने वाले राहुल द्रविड़ इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं । जिन्होंने विंडीज टीम के खिलाफ 40 मैच खेले औैर 1348 रन बनाए हैं। जिसमें  उनके 3 शतक और 8 अर्धशतक भी शामिल हैं।PunjabKesari
3. विराट कोहली  

 भारतीय टीम के कप्तान ने भी विंडीज के खिलाफ कुछ कम रन नहीं बनाए । वह विंडीज के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वालों के मामले  मेें तीसरे नंबर पर काबिज हैं । उन्होंने उनके  खिलाफ 22 मैच खेले और 1143 रन बनाए हैं। जिसमें उनके 3 शतक और 8 अर्धशतक भी शामिल हैं।  

PunjabKesari
4.सौरव गांगुली

भारतीय टीम के कप्तान रह चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली  चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 27 मैच खेले और 1142 रनों का आंकडा खडा कर चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। जिसमें उन्होंने शानदार 11 अर्धशतक लगाऐं हैं। 
PunjabKesari
5.मो. अजहरूद्दीन 
भारतीय टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज और फास्ट बोलर मो. अजहरूद्दीन का स्थान पांचवे नंबर पर है। उन्होंने उनके खिलाफ 43 मैच खेले और उन्होंने 998 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। PunjabKesari  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!