BCCI से मुआवजे के दावे पर PCB हुआ शर्मसार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Oct, 2017 04:30 PM

the pcb on the claim of compensation from the bcci is shy

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 2015 से 2023 के बीच छह द्विपक्षीय श्रृंखला के आयोजन के लिए हुए एमओयू का सम्मान नहीं करने के लिए बीसीसीआई से मुआवजा मांगने की अपनी योजना को लेकर शर्मनाक स्थिति में घिर गया है। पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान ने पीसीबी को अजीब स्थिति...

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 2015 से 2023 के बीच छह द्विपक्षीय श्रृंखला के आयोजन के लिए हुए एमओयू का सम्मान नहीं करने के लिए बीसीसीआई से मुआवजा मांगने की अपनी योजना को लेकर शर्मनाक स्थिति में घिर गया है। पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान ने पीसीबी को अजीब स्थिति में डाल दिया जब इस हफ्ते लाहौर में उन्होंने मीडिया से कहा कि बीसीसीआई के खिलाफ पाकिस्तान का मामला कमजोर है और उसे मुआवजा मिलने की संभावना नहीं है। शहरयार ने कहा कि पाकिस्तान का मामला कमजोर है क्योंकि एमओयू में नियम है कि दोनों देशों के बीच सभी श्रृंखलाएं सरकार से स्वीकृति मिलने पर निर्भर करेंगी।

बीसीसीआई लगातार कहता रहा है कि वह तब तक पाकिस्तान से नहीं खेल सकता जब तक कि उसकी सरकार द्विपक्षीय क्रिकेट के लिए स्वीकृति नहीं दे देती। गौरतलब है कि शहरयार के कार्यकाल के दौरान ही कुछ महीने पहले पीसीबी के संचालन मंडल ने आईसीसी की विवाद निवारण समिति में मुआवजे का दावा डालने को स्वीकृति दी थी और मुआवजे के तौर पर सात करोड़ डालर मांगे थे।  शहरयार और संचालन मंडल ने साथ ही मामला को दायर करने और लडऩे के कानूनी खर्चे के लिए 10 लाख डालर की राशि को भी स्वीकृति दी थी। मीडिया में शहरयार की प्रतिक्रिया आने के तुरंत बाद पीसीबी ने पूर्व अध्यक्ष पर अपना रुख बदलने का दबाव बनाया जबकि मौजूदा अध्यक्ष नजम सेठी ने भी अपने पूर्ववर्ती के स्पष्टीकरण को ट््वीट किया जिसमें उन्होंने इससे इनकार किया था कि उन्होंने कभी ऐसा कहा है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान का मामला कमजोर है। शहरयार ने बयान जारी करके कहा, ‘‘मैं अपने हवाले से मीडिया में आए बयान को खारिज करता हूं जिसमें कहा गया था कि बीसीसीआई के खिलाफ पीसीबी का मामला कमजोर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस तरह की चीज कैसे कह सकता हूं जबकि तथ्य यह है कि अध्यक्ष के रूप में और पीसीबी के संचालन मंडल से स्वीकृति के बाद मैंने पीसीबी के वकील और ब्रिटेन के प्रतिष्ठित क्यूसी की सलाह पर मामला तैयार करने को स्वीकृति दी थी जिनका मानना था कि भारत के खिलाफ पीसीबी का मामला मजबूत है।’’ शहरयार ने कहा, ‘‘मीडिया को मेरे टिप्पणी को तोड़ मरोड़कर पेश नहीं करना चाहिए और पीसीबी की स्थिति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।’’ लेकिन पीसीबी के लिए स्थिति उस समय बदतर हो गई जब टीवी चैनलों ने वीडियो फुटेज दिखा दी और इसे सोशल मीडिया पर भी डाल दिया जिसमें शहरयार कह रहे हे। कि कुछ मामलों में मुआवजे का पीसीबी का दावा कमजोर है।  उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि (एमओयू में) लिखा हुआ है कि श्रृंखला दोनों सरकारों (भारत और पाकिस्तान) की स्वीकृति से होगी और वे (बीसीसीआई) इसका हवाला दे सकते हैं और कह सकते हैं कि हम नहीं आ सकते क्योंकि हमारी सरकार हमें एनओसी नहीं दे रही।’’  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!