अंडर 17 विश्व कप की ट्रॉफी करेगी छह शहरों का दौरा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Aug, 2017 04:58 PM

under 17 world cup trophy for six cities tour

भारत में अक्टूबर में होने वाले अंडर 17 विश्व कप की ट्रॉफी देश में 17 अगस्त से 26 सितम्बर तक 40

नई दिल्ली: भारत में अक्टूबर में होने वाले अंडर 17 विश्व कप की ट्रॉफी देश में 17 अगस्त से 26 सितम्बर तक 40 दिनों की अवधि में 9000 किलोमीटर का सफर तय करेगी ताकि लोग विजेता ट्रॉफी का दीदार कर सकें। स्थानीय आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रफुल पटेल यह जानकारी देते हुए बताया कि समिति और फीफा ने ट्रॉफी के देश में घूमने की तारीखों की घोषणा कर दी है।

यह देश के उन छह शहरों का दौरा करेगी जहां विश्व कप मैचों का आयोजन होना है। इस सफर के दौरान फुटबॉल प्रशंसकों को इस ट्रॉफी के अपनी आंखों के सामने देखने का मौका मिलेगा। ट्रॉफी दिल्ली में 17 से 22 अगस्त तक, गुवाहाटी में 24 से 29 अगस्त तक, कोलकाता में 31 अगस्त से पांच सितबर तक, मुंबई में छह से 10 सितम्बर तक, गोवा में 14 से 19 सितम्बर तक और कोच्चि में 21 से 26 सितम्बर तक दौरे पर रहेगी।

पटेल ने कहा कि यह फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक अभूतपूर्व मौका होगा कि वे ट्रॉफी का खुद दीदार करें। हम उम्मीद करते हैं कि लोग भारी संख्या में ट्रॉफी को देखने आएंगे। इससे विश्व कप के लिए भी माहौल बनेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!