विराट-रैना में चल रही है रेस

Edited By ,Updated: 19 Apr, 2017 06:18 PM

virat kohli and suresh raina

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली और गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना में...

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली और गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने की जबरदस्त रेस चल रही है। विराट और रैना के बीच आईपीएल 10 में काफी नजदीकी मुकाबला चल रहा है। आईपीएल 10 शुरू होने से पहले विराट इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे जबकि रैना दूसरे नंबर पर थे। विराट अपने कंधे की चोट के कारण शुरूआती मैचों में नहीं खेले जिससे रैना को उनसे आगे निकलने का मौका मिल गया। लेकिन विराट ने टूर्नामेंट में वापिस लौटते हुये फिर से शीर्ष स्थान अपने नाम कर लिया।  

बेंगलुरू के कप्तान विराट के 142 मैचों से 4264 रन हैं जिसमें चार शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। रैना के 152 मैचों से 4257 रन है जिसमें एक शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। दोनों के बीच इस समय मात्र सात रन का फासला है। आईपीएल 10 को भी देखा जाए तो रैना ने पांच मैचों में 159 रन और विराट ने तीन मैचों में 154 रन बनाये हैं। यानि यहां भी उनके बीच मात्र पांच रनों का फासला है।  दोनों के बीच बाउंड्री को लेकर भी काफी नजदीकी समानता है। विराट ने जहां 374 चौके और 152 छक्के मारे हैं वहीं रैना ने 375 चौके और 163 छक्के मारे हैं। दोनों बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट भी काफी नजदीकी है। विराट का स्ट्राइक रेट 130.51 और रैना का स्ट्राइक रेट 138.39 है। औसत में विराट 38.41 का औसत रखते हैं तो रैना का औसत 34.05 है।  

दिलचस्प है कि दोनों अब तक आईपीएल में एक समान 23-23 बार नाबाद रहे हैं। शून्य के मामले में विराट पांच बार अपना खाता नहीं खोल पाये हैं जबकि सात बार रैना का खाता नहीं खुला है। आईपीएल इतिहास में 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ यही दो बल्लेबाज हैं। इस क्लब में मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर शामिल हो सकते हैं। रोहित ने 147 मैचों में 3923 रन, गंभीर ने 137 मैचों में 3830 रन और वार्नर ने 105 मैचों में 3608 रन बनाये हैं। आईपीएल के इतिहास में रैना एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 150 मैच पूरे किये हैं। रैना के इस क्लब में रोहित (147) और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के महेंद्र सिंह धोनी (148) जल्दी शामिल हो सकते हैं। 

भाषा

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!